scriptमौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 25 जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी | Orange and yellow alert issued for rain in 25 districts | Patrika News
ग्वालियर

मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 25 जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

आज हो सकता है मानसून का प्रवेश…

ग्वालियरJun 30, 2022 / 03:38 pm

Ashtha Awasthi

c7e233d2604af0c50113c9d6e186af10.jpg

weather alert

ग्वालियर। पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया। हालत यह हो गई कि रात में भी गर्मी और उमस से लोग परेशान दिखे। बुधवार को भी सुबह से गर्मी और उमस रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव आ गया और आसमान में काले बादल छा गए। वहीं शाम को शहर के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो गई। बीती शाम 7.30 से रात 8.30 बजे के बीच एक घंटे में 11.6 एमएम बारिश हुई है। वहीं 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली।

 

capture.jpg

आज अच्छी बारिश की संभावना, गिरेगा पारा

मौसम विभाग का कहना है कि आज मानसून का प्रवेश हो सकता है। अभी मानसून उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक पहुंच गया है। इससे गुरुवार को दिन और रात के तापमान में कुछ कमी आएगी। इसके साथ बारिश की भी संभावना बनी हुई है। मौसम में आए बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में कमी आ गई है। जिसमें दिन का तापमान 3.3 और रात का .6 डिग्री तक कम हुआ है। वहीं आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव आएगा।

भारी बारिश की चेतावनी

वहीं, राज्य पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने बताया है कि रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छतरपुर, निवाड़ी, छिंदवाड़ा और बालाघाट, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, शिवपुरी और दतिया समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को जबलपुर और छतरपुर में भी जोरदार बारिश हो रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसका असर भी शुरू हो चुका है। बीते 24 घंटे में विदिशा, छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में आधा इंच से 2 इंच तक बारिश हुई। आज यदि 2.28 इंच पानी बरसा तो ही पूरा होगा जून की बारिश का कोटा भोपाल में अब तक 2.77 इंच बारिश हुई है।

ऐसे कम हो रहा दिन का तापमान

25 जून- 42.2

26 जून- 41.2

27 जून- 39.7

28 जून- 41.7

29 जून- 38.4

12 घंटे में 9.2 डिग्री का अंतर

सुबह-5.30- 29.2

सुबह- 8.30- 31.0

सुबह-11.30- 35.8

दोपहर-2.30- 37.8

शाम – 5.30- 37.0

Home / Gwalior / मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 25 जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो