
ग्वालियर संस्क्रती गार्डन मे पेट्रोलियम कम्पनी का अधिवेषन चलता हुआ,ग्वालियर संस्क्रती गार्डन मे पेट्रोलियम कम्पनी का अधिवेषन चलता हुआ,parichay sameelan shivaji bhawan kampoo me parichay detey yuvak or yuvtiya ,parichay sameelan me aaye pariwarijan
ग्वालियर कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा ग्वालियर द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन शिवाजी भवन कंपू में किया गया। सम्मेलन में भगवान परशुराम का पूजन अर्चन करने के बाद विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय कराया गया जिसमें युवक ने अपना परिचय देते हुए अपनी दुल्हन जो घर को निभा सके मेरे माता-पिता का ख्याल रख सके साथ में मेरा भी ऐसी इच्छा मंच से जाहिर की वहीं युवतियों ने अपना नाम परिचय देकर अपना क्वालिफिकेशन ना जॉब के बारे में मंच साझा किया। प्रतिभाशाली जनों का सम्मान जो 20 से 60 वर्ष की आयु के हॉटेस्ट सम्मान बच्चों का सम्मान शिक्षा खेलकूद सांस्कृतिक गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करने पर किया इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष आरके शुक्ला उपाध्यक्ष बृज बिहारी वाजपेई सत्य प्रकाश त्रिपाठी आरके दुबे धीरेंद्र तिवारी आदि ने सम्मेलन में पधारे लोगों का स्वागत किया युवक युवती परिचय सम्मेलन में युवतियां अपने परिवारजनों और युवक भी अपने परिवारजनों के साथ
Published on:
15 Dec 2019 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
