
पीपल के पत्ते पर यह मंत्र लिखकर चढा़एं भगवान विष्णु को,जमकर होगी धन वर्षा
ग्वालियर। आज के समय में दुनिया में हर इंसान के मन की चाहत होती है कि वह अमीर बने और अपने परिवार के लोगों की हर इच्छा को पूरा करने में समर्थ हो। प्रत्येक व्यक्ति चाहता है उसके पास कभी भी धन-दौलत की कमी ना हो और जमकर उस पर धन की वर्षा हो,लेकिन जीवन में कुछ प्रकार की स्थितियां ऐसी भी होती हैं जो व्यक्ति को असफल बनाती है। हर काम में किसी ना किसी कारण रूकावट आती ही रहती है तो ऐसे में अगर आप भी इस उपाय को कर लेते हैं तो असफलता को सफलता में बदल सकते हैं और उपाय से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पंडित सतीश सोनी ने बताया कि पीपल के पत्ते पर यह मंत्र लिखकर यदि भगवान विष्णु को चढ़ाएं तो जमकर धन वर्षा की वर्ष होगी। साथ ही उस व्यक्ति की किस्मत भी बदल जाएगी। इतना ही नहीं इस उपाय को करने वाला व्यक्ति रातों-रात बेशुमार धन और दौलत का मालिक बन सकता है और उसके जीवन की दरिद्रता खत्म होती है। पीपल के पत्ते का इस्तेमाल करने से इस उपाय को खासतौर लाभकारी बनाया जा सकता है और आसानी से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर में सहायता मिलती है।
उन्होंने बताया कि शास्त्रों में पीपल के पेड़ पर देवी-देवताओं का वास माना गया है और इसका पूजन करने से वे प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति का जीवन ख़ुशियों से भर देते हैं। इस उपाय को करने के लिए पीपल के 11 पत्ते लें और इनपर हल्दी से ‘? नमो: भगवते श्री विष्णु रूपाय नम:’ मंत्र लिखें। साथ ही ध्यान रखें कि इस मंत्र का अधिक लाभ प्राप्त करना है तो गुरूवार का दिन चुनें क्योंकि गुरूवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना जाता है।
इन पत्तों को घर के प्रत्येक कोने में,मंदिर में, दरवाज़े पर टांग दें और पैसे रखने के स्थान पर रख दें इससे बहुत जल्दी धन लाभ प्राप्त होता है। साथ ही इस दिन भगवान विष्णु के समक्ष पीले वस्त्र और चने की दाल चढ़ाने से बहुत जल्दी भगवान आपकी मनोकामना पूरी करते हैं। जल्दी धनवान बनने के लिए और भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए भगवान विष्णु को पीले फूल भी चढ़ा सकते हैं।
पीपल के पत्तों का यह उपाय बहुत जल्दी आपके घर की दरिद्रता का नाश कर दरवाज़े में नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने से रोकता है। पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल भी चढ़ा सकते हैं और सांयकाल दीपक जलाने से भी जीवन के तमाम दोष समाप्त होते हैं।
Published on:
01 Mar 2019 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
