ग्वालियर

PM E-Bus Sewa : अब शहरवासी करेंगे ई-बस में यात्रा, ग्वालियर में चलाई जाएंगी 80 ई बसें

वीसी में पीएस ने आयुक्त को दिए निर्देश, तीन दिन में मांगा प्लान

less than 1 minute read
Sep 02, 2023
PM E-Bus Sewa : अब शहरवासी करेंगे ई-बस में यात्रा, ग्वालियर में चलाई जाएंगी 80 ई बसें

ग्वालियर। अब शहर में पीएम-ईबस सेवा योजना के तहत 80 ई बस चलाई जाएंगी। साथ ही शहरवासी भी ई बस में यात्रा करेंगे। इस प्रस्ताव को शुक्रवार को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने मंजूरी दे दी है। पीएस ने निगम आयुक्त हर्ष सिंह को तीन दिन में शहर में बसें चलाने का रूट, चार्जिंग स्टेशन, किराया सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रस्ताव तैयार कर देने के लिए कहा है। निगम आयुक्त ने 100 पीएम-ईबसें ग्वालियर के लिए मांगी थी, जिसमें से पीएस ने 80 बसों की अनुमति दी है।

वही ई बस में निगम को 22 रुपए प्रति किराया मिलेगा और बस खरीदने के राज्य व केंद्र सरकार सब्सिडी देंगी। बता दें कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार पीएम-ईबस सेवा योजना के तहत पीपीपी मॉडल के तहत 169 शहरों को 10,000 इलेक्ट्रिक बसें प्रदान की जाएंगी।

इन बसों का संचालन आगामी छह महीनों में शुरू किया जाएगा और ई-बस सेवा के लिए सभी राज्यों को 30 सितंबर तक अपने प्रस्ताव जमा करने होंगे। इस योजना में केंद्र, राज्य सरकारें और सर्विस प्रोवाइडर शामिल हैं। उल्लेखीय है कि शहर में सूत्र बस योजना के तहत 26 बसें खरीदी गई थी, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से बसे सिर्फ दो-तीन महीने ही चलकर बंद हो गई।

बस मेें यह होंगी सुविधाएं
-इन इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा करना मेट्रो जैसा अनुभव होगा
-ई-बसों के टिकट स्वचालित किराया प्रणाली के जरिए उपलब्ध होंगे
-योजना के तहत इन बसों को चलाने वाले ऑपरेटरों को प्रति किलोमीटर 20 से 40 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

Published on:
02 Sept 2023 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर