16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस आरक्षक बनने की चाहत लिए फिजिकल देने आया था युवक मगर थंब हुआ मिसमैच तो पहुंचा थाने

पुलिस की शारीरिक भर्ती परीक्षा में एक और परीक्षार्थी अंगूठे का निशान मिस मैच होने पर शक के दायरे में आ गया है।

2 min read
Google source verification
mp constable exam, mp police constable, mp constable physical exam, physical test, thum mismatch in physical, gwalior news, gwalior news in hindi, mp police constable exam latest news, mp news

ग्वालियर। पुलिस की शारीरिक भर्ती परीक्षा में सोमवार को एक और परीक्षार्थी बहादुर सिंह गुर्जर निवासी ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी मुरैना अंगूठे का निशान मिस मैच होने पर शक के दायरे में आ गया है। उसे कंपू पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में बैठा लिया है। हालांकि बहादुर सिंह कसमें खा रहा है कि फर्जी परीक्षार्थी नहीं है। उसने ही सिपाही भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा दी थी। मशीन ने उसके अंगूठे का निशान सही क्यों नहीं बताया उसे नहीं पता। हो सकता है मशीन में खराबी हो। पिछले चार दिन में अब तक तीन संदेही पकड़े जा चुके हैं।

शादी का वादा कर युवती को बुलाया घर फिर पिलाया नशीला पदार्थ और युवती से कर डाली गंदी हरकत

शुक्रवार को भर्ती परीक्षा में विजय सिंह कुशवाह निवासी गोहद और निखिल सोनी डबरा को भी थंब इंप्रेशन मिस मैच होने पर पकड़ा गया था। विजय और निखिल भी दावा कर रहे हैं कि लिखित परीक्षा उन्होंने ही दी थी। निखिल और विजय के दावे की तस्दीक के लिए पुलिस उन्हें व्यापमं के भोपाल ऑफिस ले गई है। सोमवार को वहां से दोनों के परीक्षा सेंटर के सीसीटीवी फुटेज और परीक्षा फार्म में किए गए हस्ताक्षर का नमूना लिया है। इन सुबूतों को ग्वालियर लाकर मिलाया जाएगा। अगर विजय और निखिल परीक्षा सेंटर के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देते हैं तो साबित होगा कि ऑन लाइन परीक्षा में भी वही शामिल हुए थे।

कई बार लगाया अंगूठा, मिसमैच
पुलिस का कहना है सोमवार को भर्ती परीक्षा में बहादुर पुत्र सरदार सिंह गुर्जर भी शारीरिक परीक्षा पूरी करने के बाद थंब इंप्रेशन के लिए आया तो उसका अंगूठा बायौमैट्रिक मशीन ने सही नहीं माना। बहादुर ने कई बार अंगूठे का निशान मिलाने की कोशिश की लेकिन हर बार नतीजा सिफर रहा। बहादुर के अंगूठे की खाल छिली हुई थी। इसलिए भर्ती में मौजूद अधिकारियों को शक हुआ। उसे तफ्तीश के लिए कंपू पुलिस के हवाले किया।