17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता समाप्त नए सत्र की एडमिशन फीस वापस होगी

नियम विरुद्ध चल रहे थे नर्सिंग कॉलेज पर कसी नकेल

2 min read
Google source verification
पांच नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता समाप्त नए सत्र की एडमिशन फीस वापस होगी

पांच नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता समाप्त नए सत्र की एडमिशन फीस वापस होगी

धार. प्रदेश में नियम विरूद्ध चलाए जा रहे नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता शासन ने समाप्त कर दी है। इसके तहत धार के पांच नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता समाप्त हुई है, जो नियमों विरूद्ध संचालित किए जा रहे थे। ऐसे में नवीन शिक्षण सत्र के दौरान कॉलेज प्रबंधन ने जिन बच्चों का एडमिशन लिया था, उन्हें कॉलेज प्रबंधन द्वारा फीस लौटाना होगी। जबकि पुराने छात्रों की परीक्षाएं यूनिवर्सिटी स्तर से आयोजित की जा सकती है। ताकि उनकी पढ़ाई भी प्रभावित न हो।

धार जिले में जिन कॉलेजों की मान्यता समाप्त हुई है, इनमें ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग, इंदौर इंटरनेशनल कॉलेज, प्रयागराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग, श्री व्यंक्टेश नर्सिंग कॉलेज व यश कॉलेज ऑफ नर्सिंग धार की मान्यता खत्म कर दी गई है। इन नर्सिंग कॉलेजों को नियम विरूद्ध संचालित किया जा रहा था। लगातार शिकायतों के बाद शासन की तरफ से पूरे प्रदेश के ९३ कॉलेजों की मान्यता समाप्त की है। इनमें धार जिले के पांच कॉलेज भी शामिल है। सीएमएचओ डॉ. शिरीष रघुवंशी ने बताया कि अभी आधिकारिक सूची नहीं मिली है। लेकिन प्रदेश के बहुत से कॉलेजों की मान्यता निरस्त की गई है। इसमें नवीन सत्र में हुए एडमिशन को खत्म कर छात्रों की फीस प्रबंधन को लौटाना होगी। पत्र आने के बाद ही आवश्यक जानकारी मिल सकेगी।

आशीर्वाद डायग्नोस्टिक पर चल रही थी अवैध लैब
धार. शहर में फायर ऑडिट के मामले में लापरवाही बरतने वाले हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांच हॉस्पिटल और नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। इसमें महाजन हॉस्पिटल, श्रीश्याम हॉस्पिटल, माइकल क्लीनिक, गुप्ता हॉस्पिटल और आशीर्वाद डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया। इसमें आशीर्वाद डायग्नोस्टिक सेंटर पर नियम विरूद्ध लैब संचालित होने पर उसे सील किया। गौरतलब है कि फायर सैफ्टी समेत अन्य मापदंडों को जांचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण कर रही है। इसके तहत जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस गेहलोद ने टीम के साथ अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान आदर्श रोड स्थित आशीर्वाद डायग्नोस्टिक सेंटर में बगैर पंजीयन पैथोलॉजी लैब का संचालन होने पर अधिकारियों ने जब लैब के पंजीयन के दस्तावेज मांगे तो प्रबंधन दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके बाद लैब को बंद करवाकर सील करवा दिया। इसके अलावा महाजन हॉस्पिटल में भी जांच की गई। जिसमें फायर सैफ्टी के मानकों का पूरी तरह से पालन होना पाया गया। श्री श्याम हॉस्पिटल का भी निरीक्षण कर बेड संख्या, सफाई, डॉक्टरों की स्थिति देखी। सीएमएचओ डॉ. शिरीष रघुवंशी ने बताया कि निरीक्षण टीम को आशीर्वाद सेंटर की लैब नियम विरूद्ध संचालित होने पर कार्रवाई की गई।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
पीथमपुर के प्रयागराज नर्सिंग कॉलेज का मुद्दा पत्रिका
ने उठाया था। इसमें नर्सिंग काउंसिल को दिए गए दस्तावेज के बजाय दूसरे पते पर कॉलेज का संचालन किया जा रहा था। साथ ही अन्य नियमों का भी पालन कॉलेज प्रबंधन नहीं कर रहा था। श्री व्यंकटेश नर्सिंग कॉलेज सहित अन्य नर्सिंग कॉलेजों को लेकर भी लगातार शिकायतें मिल रही थी।