
बाजार में पांच रुपये का समोसा, दो रुपये में चाय मिल रही है, इसलिए रेट घटाए जाएं
ग्वालियर। जिला निर्वाचन ने चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग होने वाली सामग्री के रेट घोषित किए थे। इन रेट पर भाजपा की ओर से एक और आपत्ति आई है कि बाजार में पांच रुपए का समोसा मिल रहा है और दो रुपए में चाय मिल जाती है। ऐसी स्थिति में समोसे के रेट 10 रुपए व चाय का 10 रेट क्यों निर्धारण किया है। अन्य सामान के रेट पर भी आपत्ति की गई है। निर्वाचन कार्यालय ने इस आपत्ति को कमेटी को भेज दिया है। ताकि आपत्ति का निराकरण हो सके। कांग्रेस सहित दूसरी पार्टियों ने पर चुनाव सामग्री के रेट पर आपत्ति नहीं की है। कमेटी की रेट आने के बाद इस हफ्ते रेट फाइनल हो सकते हैं।
विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग होने वाली 127 प्रकार की सामग्री के बाजार मूल्य लिए गए। बाजार मूल्य लेने के लिए तीन कमेटी बनाई थी। राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर इन रेट को जारी किया गया। राजनैतिक दलों से रेट पर कोई आपत्ति है तो वह मांगी थी। आर्केस्ट्रा व हरमोनियम पार्टी की रेट पर पहली आपत्ति आई थी, लेकिन दूसरी आपत्ति भी भाजपा की ओर से आई है। खानपान के रेट पर आपत्ति की गई है। खानपान के रेट घटाने की मांग की गई है।
खाने की ये रेट लिस्ट की गई थी जारी
-कैंपर का पानी पिलाया तो 20 रुपए
- टैंकर 500 रुपए जुड़ेंगे
- होटल व गेस्ट हाउस का किराया 1200 रुपए प्रति कमरा निर्धारित किया गया है।
- वाहनों का भी किराया निर्धारित किया है। लाइट आदि के भी रेट लगाए गए हैं।
- मिठाई का पीस 10 रुपए
- एक किलो नमकीन 150 रुपए
- पानी की बोतल प्रति लीटर 20 रुपए
Published on:
26 Sept 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
