13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संग्राम अध्यक्ष, तरूण सचिव बने

- जीवाजी क्लब में दिन भर रही चुनावी चहल-पहल

2 min read
Google source verification
संग्राम अध्यक्ष, तरूण सचिव बने

संग्राम अध्यक्ष, तरूण सचिव बने

ग्वालियर. बहुप्रतीक्षित जीवाजी क्लब के चुनाव में अध्यक्ष पद पर संग्राम सिंह कदम, उपाध्यक्ष पर पुष्पेन्द्र गुप्ता (राजा), सचिव पर तरूण गोयल, सह-सचिव पर आरपीएस (रवि) बग्गा और कोषाध्यक्ष पद पर पंकज गुप्ता ने विजयी पताका फहराई है। पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न हुए चुनाव में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। क्लब के कुल सदस्यों की संख्या 2200 थी। इसमें से कुछ सदस्यों को हटाने के बाद कुल 1917 मतदाताओं में से 1458 वोट पड़े, वहीं 92 वोट निरस्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर जीत-हार का अंतर सबसे कम 13 वोटों का रहा। कार्यकारिणी के 10 पदों के लिए 13 लोग मैदान में थे। पदाधिकारियों के परिणाम रात आठ बजे तक ही घोषित कर दिए गए थे, परिणाम आते ही जीवाजी क्लब में समर्थकों ने बैंड-बाजे पर जमकर डांस भी किया।
किसे कितने मिले वोट
अध्यक्ष - संग्राम सिंह कदम 918
रवि तिवारी 532
उपाध्यक्ष - पुष्पेन्द्र गुप्ता (राजा) 714
सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल 701
सचिव - तरूण गोयल 712
अजय गर्ग (बॉबी) 607
सह-सचिव - रामकुमार गोयल 556
आरपीएस (रवि) बग्गा 879
कोषाध्यक्ष - दीपक गोयल 572
पंकज गुप्ता 857
प्रचार के लिए बुलाए लोग
एक ओर जहां अंदर मतदान चल रहा था वहीं दूसरी ओर बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की ओर से प्रचार किया जा रहा था। प्रचार करने के लिए कुछ प्रत्याशियों ने बाहर से लोगों को भी बुलाया था जो उनके नाम की कैप, टी-शर्ट और प्रचार सामग्री मतदाताओं को देते हुए देखे गए।
क्लब के बाहर लगी वाहनों की कतार
यूं तो जीवाजी क्लब में चुनाव के लिए सामने वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई थी फिर भी थीम रोड की तरफ दिन भर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई। चुनाव में आने वालों ने सडक़ पर ही अपनी गाडिय़ां पार्क की, इससे कई बार आमजन को परेशानी भी उठानी पड़ी।
झलकियां
- चुनाव में वोट डालने के लिए महिला सदस्य भी क्लब पहुंची।
- ल्यूपिन कंपनी के प्रशांत महाडिक मुंबई से वोट डालने के लिए आए थे।
- प्रत्याशी वोटर्स को लुभाने के लिए क्लब के अंदर वोट के लिए मिन्नतें करते देखे गए।
- प्रत्याशियों ने अपने प्रचार के लिए कार्ड भी छपवाए थे जो वोट डालने जाने वाले मतदाताओं को दिए जा रहे थे। क्लब में इनका बड़ा ढ़ेर लगा हुआ था।
- जीवाजी क्लब के सामने लगे बेरीकेड्स पर दोनों ओर प्रत्याशियों ने अपने-अपने होर्डिंग रखवा दिए थे।