जिले में बीमारी और कुपोषण से मौतों के सिलसिले की बीच बड़ौदा नगर से भी डायरिया व कुपोषण से पांच बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। नागरिकों के मुताबिक बड़ौदा पायल पुत्री बिरजू एक वर्ष, सलोनी पुत्री महावीर एक वर्ष वार्ड 15, सोमवती पुत्री रामविलास 13 माह वार्ड 15, वंदना कुमारी पुत्री श्याम 23 माह वार्ड 20, संदीप पुत्र महावीर आदिवासी 25 माह की मौत डायरिया और कुपोषण से हुई है।