21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राउंड रिपोर्ट: यहां कुपोषण का ऐसा खौफ कि गांव हो रहे खाली, हालत भयानक

बीमारियों के प्रकोप के बाद लोगों में भय का कुछ ऐसा आलम है कि लोग गांव में रहने को तैयार नहीं है। 

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Sep 11, 2016

Golipura village

Golipura village


ग्वालियर/श्योपुर। बीमारियों के प्रकोप के बाद लोगों में भय का कुछ ऐसा आलम है कि लोग गांव में रहने को तैयार नहीं है। गोलीपुरा के साथ ही कराहल के ककरधा आदि क्षेत्रों में मौतों के पिछले समय से चले आ रहे प्रभाव के बाद कई लोग गांव छोड़ गए हैं। ककरधा के मुकेश आदिवासी के मुताबिक गांव के 10 परिवार पलायन कर गए हैं।

ककरधा-कलमी आदि गांव में अब भी कई बच्चे कुपोषित बने हुए हैं।यह स्थिति तब है जबकि कुपोषण सहित बीमारी आदि कारणों से कई बच्चों की अकाल ही मौत हो चुकी है। जिनके हडकंप बाद जिले की तीनों एनआरसी में क्षमता से अधिक बच्चों को विभाग भर्ती करके उपचार मुहैया करा रहा है।इन हालात से कुपोषण की स्थितियां स्वत: ही उजागर हो रही हैं।

एसडीएम ने ली बैठक
विजयपुर, गोलीपुरा में हुई बच्चों की मौत के बाद एसडीएम विजयपुर एनआर गौड़ ने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और सेक्टर सुपरवाइजर की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौड़ ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक बच्चे का वजन कराया जाए।


साथ ही गांवों में जाकर महिलाओं से गृह भेंट कर कुपोषण से बचाव व गम्भीर बीमारियों से बचाव के बारे में समझाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 13 से 17 तक प्रत्येक बच्चे का वजन कराया जाकर प्रमाणीकरण की रिपोर्ट सीडीपीओ कार्यालय में दें। उन्होंने कहा कि परियोजना अधिकारी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण एवं प्रारूप उपलब्ध करायें और निरंतर भ्रमण पर रहेंगे। 22 सितंबर को कलेक्टर समीक्षा करेंगे।

बड़ौदा में भी पांच बच्चों की मौत!
जिले में बीमारी और कुपोषण से मौतों के सिलसिले की बीच बड़ौदा नगर से भी डायरिया व कुपोषण से पांच बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। नागरिकों के मुताबिक बड़ौदा पायल पुत्री बिरजू एक वर्ष, सलोनी पुत्री महावीर एक वर्ष वार्ड 15, सोमवती पुत्री रामविलास 13 माह वार्ड 15, वंदना कुमारी पुत्री श्याम 23 माह वार्ड 20, संदीप पुत्र महावीर आदिवासी 25 माह की मौत डायरिया और कुपोषण से हुई है।

ये भी पढ़ें

image