11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजे-बाजे के साथ रथ पर सवार होकर निकले खाटू वाले श्याम बाबा

राधा की हवेली के 12वे वार्षिकोत्सव के पहले दिन शहर के मुख्य मार्गों से निकली श्याम बाबा की निशान एवं शोभायात्रा

2 min read
Google source verification
गाजे-बाजे के साथ रथ पर सवार होकर निकले खाटू वाले श्याम बाबा

गाजे-बाजे के साथ रथ पर सवार होकर निकले खाटू वाले श्याम बाबा

ग्वालियर. लक्ष्मीगंज, बाई साहब की परेड स्थित राधा की हवेली के 12वे वार्षिकोत्सव की शुरूआत बुधवार को खाटू वाले श्याम बाबा की निशान एवं शोभायात्रा के साथ हुई। सुबह 11 बजे से अचलेश्वर मंदिर स्थित जीवायएमसी मैदान पर श्याम प्रेमी एकत्रित होना शुरू हो गए थे। यहां से खाटू श्याम बाबा की जोत जलाकर एवं आरती उतारकर गणेश वंदना के साथ बाबा की निशान एवं शोभायात्रा प्रारंभ हुई। करीब सात घंटे तक शहर के मुख्य मार्गों से गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में 5 बड़े और 101 छोटे निशान लेकर श्याम प्रेमी चल रहे थे। निशान एवं शोभा यात्रा में सबसे आगे दो घोड़े पर सवार श्याम प्रेमी हाथों में ध्वजा लिए हुए थे, उनके पीछे श्रीजी का रथ और उसके पीछे डीजे के ट्रोले पर भजन गाते हुए श्याम प्रेमी चल रहे थे। इसके साथ ही एक ट्रोले पर फूलों से सजे खाटू श्याम बाबा रथ में चल रहे थे। शोभायात्रा में पीले एवं लाल रंग में साड़ी पहने महिलाएं पीले वस्त्रों में पुरूष हाथों में बाबा के निशान थामे चल रहे थे। जगह-जगह इस श्याम शोभायात्रा का मिष्ठान एवंं फल वितरित कर स्वागत किया गया।

इन मार्गों से निकली शोभायात्रा
खाटू वाले श्याम बाबा की शोभा यात्रा ओल्ड हाइकोर्ट, ऊंट पुल, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, नई सडक़ होते हुए बाई साहब की परेड लक्ष्मीगंज स्थित खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली पहुंची। मंदिर के भगत राजू रेनवाल पैदल-पैदल श्याम प्रेमियों के साथ चल रहे थे।

झाड़ू लगाते हुए चल रही थीं महिलाएं
आमतौर पर सिख समाज के नगर कीर्तन के दौरान महिलाएं सडक़ पर झाड़ू लगाते हुए चलती हैं लेकिन श्याम बाबा की शोभायात्रा में चल रहीं महिलाओं की टुकड़ी भी हाथों में झाड़ू लेकर बाबा के रथ का रास्ता साफ करती हुई चल रहीं थीं। इसके साथ ही पूरे रास्ते इत्र वर्षा की गई।

महोत्सव में 21 सितंबर को
सात दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन 21 सितंबर को दोपहर 1 से 5 बजे तक भक्तमाल कथा राधा की हवेली मंदिर प्रांगण में डॉ.प्रज्ञा भारती करेंगी। रात 8 से 10 बजे तक बाबा श्याम का कीर्तन स्थानीय भजन गायक करेंगे।