
बिग बी के गीतों को सिंगर्स ने दी सुरीली आवाज
ग्वालियर.
गायक कलाकार मित्र समूह
गायक कलाकार मित्र समूह की ओर से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन ऑनलाइन गीत गाकर मनाया गया। ग्वालियर के साथ ही देशभर से कलाकारों ने एक के बाद एक बिग बी के सुंदर गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत गाजियाबाद के अनिल शर्मा ने नीला आसमां... से की, जिसे सभी ने खूब सराहा। इसके बाद मोहित नारायण ने मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है... सुनाकर सभी का दिल जीत लिया। बढ़ते हुए क्रम में सुरेश घोडक़े और तन्मय शर्मा ने यम्मा यम्मा... ने ऐसा समां बांधा कि सभी की तालियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एडवोकेट गगन जैन ने तुम साथ हो जब अपने..., मुंबई से डॉ. नूर ने आदमी जो कहता है..., धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने ओ तुमसे दूर रहके..., रमेश श्रीवास्तव ने परदेसिया... प्रदीप घोडक़े ने अतुल शर्मा के साथ बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा..., संतोष सोनी ने लोग कहते हैं मैं शराबी हूं..., मुंबई से निर्मल मेहता ने प्यार में दिल पे... सॉन्ग सुनाकर सभी का दिल जीता।
Published on:
12 Oct 2021 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
