
आत्महत्या करने से पहले छात्र ने लिखा सुसाइड नोट, बोला मेरे साथ मारपीट कर यूरीन पिलाई, इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं
ग्वालियर। चंबल के शिवपुरी जिले के अमोला थाना अंतर्गत ग्राम बगरा साजौर में रहने वाले एक युवक ने दोपहर को अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने सुसाइड नोट व मोबाइल में एक वीडियो मरने से पहले बनाई है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट व वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ दुष्प्रेरण का केस दर्ज कर लिया है।
बगरा साजौर निवासी विकास (19) पुत्र सुशील शर्मा, जो कि बीएससी का छात्र था, उसने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे घर के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी। विकास ने एक सुसाइड नोट व वीडियो छोड़ा है, जिसमें उसने बताया कि वह बीते रोज हैडपंप पर पानी भरने गया था। वहां पर मौजूद मनोज कोली, प्रियंका कोली व तारावती कोली का बर्तनों पर पानी उचटने को लेकर उससे विवाद हो गया। तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। मनोज ने मेरे ही लोटे में यूरीन कर जबरन मुझको पिला दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई,जिस पर से मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने सुसाइड नोट व वीडियो को जब्त कर तीनों आरोपियों मनोज, प्रियंका व तारावती कोली के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यहां बता दें कि दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद भी चल रहा है, जिसमें कुछ महीनों पूर्व विकास के रिश्तेदारों ने कोली परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले को भी उसी पुराने विवाद से जोड़ कर चल रही है, जबकि सुसाइड नोट में घटना का जो उल्लेख है उसके कोई प्रमाण नहीं मिले है।
पापा-मम्मी मुझे माफ कर देना
युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी आत्महत्या करने का कारण मनोज कोली, प्रियंका कोली, तारावती कोली है। जब में माता मंदिर के पास जल चढ़ाने गया, तो तारावती लोधी, प्रियंका कोली हैंडपंप पर पानी भर रही थीं। जब मैं लोटा भरने गया तो वह मुझे देखकर हैंडपंप चलाने लगी। जब उनका पानी भर गया तो मैंने अपने लोटो को धोया तो, थोड़ा सा पानी उनके बर्तनों पर चला गया। वह दोनों मुझे गाली देने लगीं और मनोज कोली भी पानी भरने आ गया, वह भी गाली देने लगा।
मैंने कहा कि गाली मत दो, मैं तुम्हारे बर्तन साफ कर देता हूं। लेकिन मनोज ने मुझे धक्का दे दिया। तारावती कोली व प्रियंका कोली ने भी मारपीट कर दी। मनोज ने मेरे लोटे में पेशाब कर दी। प्रियंका कोली और तारावती कोली ने मुझे पकड़ा और मनोज कोली ने मेरे मुंह में पेशाब डाल दी। मुझे बिना किसी कसूर के मारा और मेरे मुंह में पेशाब डालकर मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर किया है। इन तीनों की वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। पापा-मम्मी मुझे माफ कर देना। मैं आपको बिना कुछ बताए आत्महत्या कर रहा हूं। मनोज कोली, तारावती कोली और प्रियंका काली तुम लोगों ने मेरे मुंह में पेशाब डालकर मुझे अपवित्र कर दिया है। तुम लोग भी तड़प-तड़प के मरोगे। यह मेरी बददुआ है। पापा-मम्मी, गुलशन का ध्यान रखना। तुम्हारा - विकास शर्मा।
दोनों पक्षों का पुराना विवाद
थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी ने बताया कि सुसाइड नोट व वीडियो में विकास ने तीन लोगों के नाम लिए हैं। तीनों पर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि दोनों पक्षों का पुराना विवाद चल रहा है। इसमें कोली परिवार के एक सदस्य की विकास के रिश्तेदार ने हत्या की थी और वह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आगे मामले की जांच कर रहे हैं।
Published on:
14 May 2020 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
