
मई-जून में लगना है समर मेला, लेकिन अभी तक बोर्ड की बैठक तक नहीं हुई
ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेले में लगने वाला समर मेला अधर में लटकता दिख रहा है। मई-जून में लगने वाले समर मेले की अभी तक कोई तैयारी नहीं है। इसकी वजह मेला लगाने के लिए होने वाली बोर्ड की बैठक नहीं होना है। कुछ दिन पूर्व ग्वालियर प्रवास पर आए एमएसएमई मंत्री ने पत्रिका से कहा था कि समर मेला लगाने के लिए जल्द ही बोर्ड की बैठक करेंगे। लेकिन मई माह शुरू होने वाला है और अभी तक बोर्ड बैठक का कुछ पता नहीं है। मेला कारोबारी समर मेला लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों को अनुरोध पत्र भी सौंप चुके हैं।
कारोबारियों को मिलेगी राहत
मेेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी ने बताया कि समर मेला लगाए जाने को लेकर पूर्व में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र ङ्क्षसह तोमर, ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और सांसद विवेक शेजवलकर को अनुरोध पत्र दिए जा चुके हैं। सभी ने समर मेला लगाने पर समर्थन और सहमति जताई थी। मई-जून में समर मेला लगाने के लिए अब तक सारी तैयारियों पूर्ण कर ली जानी थीं, लेकिन अभी तक बोर्ड बैठक भी नहीं हो पाई है। समर मेला लगाया जाता है तो इससेे कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी।
इधर अटका पड़ा है प्राधिकरण का गठन
ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण की नियुक्ति 2020 से अटकी है। मेला प्राधिकरण के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संचालक मंडल की घोषणा अभी तक नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि यदि प्राधिकरण का गठन हो जाता तो शायद अब तक समर मेला लग चुका होता।
66 दिन के मेले में 1550 करोड़ का हुआ था कारोबार
वर्ष 2022-23 के ग्वालियर व्यापार मेले में रेकॉर्ड तोड़ कारोबार हुआ था। 66 दिवसीय मेले में कुल 1550 करोड़ का कारोबार हुआ था। कोरोना काल के बाद लगा पिछला मेला कारोबारियों के लिए फायदेमंद साबित हुआ। समापन के बाद से ही कारोबारियों ने समर मेला लगाने की मांग शुरू कर दी थी।
बोर्ड बैठक में तय होगी रूपरेखा
समर मेला लगाने के लिए एमएसएमई मंत्री ने कहा था, इसलिए इसे लगाया जाएगा। इसके लिए बोर्ड बैठक की तारीख तय की जानी है। बैठक में समर मेले की रूपरेखा तय की जाएगी। जहां तक तैयारियों की बात है तो मई-जून में लगने वाले समर मेले की तैयारियां तो तुरंत हो जाएंगी।
निरंजनलाल श्रीवास्तव, सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण
Published on:
28 Apr 2023 06:04 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
