ग्वालियर

ससुराल में फरारी काट रहे गुंडे ने सिपाही को गोलियां मारीं

गुंडे, बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल डऱ नहीं बचा

2 min read
ससुराल में फरारी काट रहे गुंडे ने सिपाही को गोलियां मारीं

ग्वालियर। गुंडे, बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल डऱ नहीं बचा है, सोमवार शाम को 5 हजार के इनामी ने हस्तिानापुर थाने के सिपाही को गोलियां मार दीं। बदमाश ससुराल में आया था। उसकी मौजूदगी सुनकर हवलदार वकील और आरक्षक कपिल जयंत उसे घेरने पहुंचे थे। लेकिन बदमाश हावी पड़ा गया। उसने पिस्टल से सिपाही कपिल पर फायर ठोंक दिए। एक गोली उसके सिर की खाल और दूसरी पेट को चीर गई।

हस्तिानापुर में पुलिस पर हमला सोमवार शाम 6:30 बजे गुंडे पवन 25 पुत्र विशाल जाटव निवासी सपचौली, बामौर ने किया। गुंडे पर पांच हजार का इनाम है। हस्तिानापुर में उसकी ससुराल है। यहां फरारी काट रहा था। उसकी लोकेशन हस्तिानापुर पुलिस को लगी। इनपुट था गुंडा पवन बंदूक सहित मौजूद है। हवलदार वकील और सिपाही कपिल जयंत उसे घेरने गए थे।
कमर में दबाए था पिस्टल

पुलिस ने बताया दोनो पुलिसकर्मियों को पता नहीं था कि गुंडे पवन के पास पिस्टल है। उसे दबोचा तो गुंडे ने कमर से पिस्टल खींच कर सिपाही कपिल पर दो फायर ठोंक दिए। एक गोली कपिल के सिर की खाल को गहराई तक खींच कर निकल गई। वह संभलता इससे पहले गुंडे ने दूसरी गोली उसके पेट में मारकर भागने की कोशिश की। घनी बस्ती में पुलिसकर्मी को गुंडे ने गोली मारी है देखकर भीड़ जमा हो गई। पुलिसकर्मियों ने पब्लिक के साथ मिलकर उसे दबोचकर फोर्स बुला लिया।
संगीन अपराधों में आरोपी

पवन पुत्र विशाल जाटव की पिछोर, डबरा पुलिस को हत्या के प्रयास की वारदात में तलाश है। इसी अपराध में उस पर इनाम है। इसके अलावा पुरानी छावनी में लूट के दो अपराध, चोरी और मुरार में लूट का अपराध दर्ज है।
आरोपी को दबोचा, हालत में सुधार

पुलिसकर्मी इनामी बदमाश को दबोचने गए थे। उसने अचानक गोलियां चला दीं। दो गोली सिपाही को लगी हैं। जख्मी सिपाही और उसके साथी ने हिम्मत से काम लिया और आरोपी को दबोच लिया। घायल सिपाही की हालत में सुधार है। उसे इलाज के लिए जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया है।
राजेश चंदेल एसएसपी ग्वालियर

Published on:
17 Aug 2023 02:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर