
vegetables
ग्वालियर। शहर में इन दिनों सहालग ने सब्जियों का बजट बिगाड़कर रख दिया है। सब्जी मंडी से लेकर बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्याज और टमाटर जहां 50 रुपए किलो से अधिक के दामों में बिक रही हैं वहीं दूसरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। सब्जियां महंगी होने के कारण आमजन की परेशानियां बढ़ गई हैं।
सर्दी के सीजन में सब्जियों की आवक बढ़ जाती है। इन दिनों भी इनकी भरपूर आवक हो रही है। पर जोरदार सहालग होने के कारण दामों में तेजी का आलम बना हुआ है। ऐसे में आमजन कम सब्जियां खरीदकर अपना काम चला रहे हैं।
प्याज और टमाटर निकाल रहे दम
सब्जियों में प्याज और टमाटर ने लोगों को परेशान कर दिया है। बाजार में पुरानी प्याज फुटकर में 40 रुपए किलो तो नासिक की ओर से आने वाली लाल प्याज 50 रुपए किलो तक बिक रही है।
लक्ष्मीगंज मंडी के थोक प्याज कारोबारी पप्पी भाई कक्कड़ के मुताबिक रोजाना मंडी में तीन से चार गाडिय़ां आ रही हैं। थोक सब्जी कारोबारी गोपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि टमाटर की एक कैरेट 1150 रुपए की बिक रही है। अभी कुछ दिनों तक ये ही दाम बने रह सकते हैं।
ये हुए दाम
सब्जी थोक दाम फुटकर दाम
सेम 50 रुपए 60 रुपए
सेंगरी 40 रुपए 60 रुपए
फूलगोभी 20 रुपए 40 रुपए
पत्तागोभी 20 रुपए 40 रुपए
खीरा 50 रुपए 80 रुपए
शिमला मिर्च 50 रुपए 70 रुपए
नया आलू 18 रुपए 40 रुपए
प्याज 40 रुपए 50 रुपए
टमाटर 50 रुपए 60 रुपए
Published on:
29 Nov 2017 10:32 am

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
