31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्जियों ने बिगड़ा लोगों का बजट,इस तेजी से बढ़ रहे हैं दाम,रेट सुन आप भी रह जाएंगे दंग

सहालग ने सब्जियों का बजट बिगाड़कर रख दिया है। सब्जी मंडी से लेकर बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं

2 min read
Google source verification
skyrocketing

vegetables

ग्वालियर। शहर में इन दिनों सहालग ने सब्जियों का बजट बिगाड़कर रख दिया है। सब्जी मंडी से लेकर बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्याज और टमाटर जहां 50 रुपए किलो से अधिक के दामों में बिक रही हैं वहीं दूसरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। सब्जियां महंगी होने के कारण आमजन की परेशानियां बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़े : गजब है MP : स्टे्रचर की जगह चादर पर मरीज को ले जा रहे परिजन,डीएमई ने निरीक्षण में कहा-ऑल इज वेल

सर्दी के सीजन में सब्जियों की आवक बढ़ जाती है। इन दिनों भी इनकी भरपूर आवक हो रही है। पर जोरदार सहालग होने के कारण दामों में तेजी का आलम बना हुआ है। ऐसे में आमजन कम सब्जियां खरीदकर अपना काम चला रहे हैं।

यह भी पढ़े : यह युवक 25 साल शासन से केस लड़ा और जीता भी,मरने के बाद भी नहीं मिली पेंशन,अब कोर्ट ने दिए ये निर्देश

प्याज और टमाटर निकाल रहे दम
सब्जियों में प्याज और टमाटर ने लोगों को परेशान कर दिया है। बाजार में पुरानी प्याज फुटकर में 40 रुपए किलो तो नासिक की ओर से आने वाली लाल प्याज 50 रुपए किलो तक बिक रही है।

यह भी पढ़े : VIDEO : इस्लामपुरा में ताबड़तोड़ फायरिंग, प्रधान आरक्षक ने कार्रवाई से पहले कहा बंदूक साफ कर लेना, फायरिंग के सबूत मिट जाए

लक्ष्मीगंज मंडी के थोक प्याज कारोबारी पप्पी भाई कक्कड़ के मुताबिक रोजाना मंडी में तीन से चार गाडिय़ां आ रही हैं। थोक सब्जी कारोबारी गोपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि टमाटर की एक कैरेट 1150 रुपए की बिक रही है। अभी कुछ दिनों तक ये ही दाम बने रह सकते हैं।

यह भी पढ़े : Ex BF से शादी के बाद रिलेशन बनाने से प्रेमिका ने किया मना,प्रेमी ने न्यूड वीडियो कर दी वायरल

ये हुए दाम
सब्जी थोक दाम फुटकर दाम
सेम 50 रुपए 60 रुपए
सेंगरी 40 रुपए 60 रुपए
फूलगोभी 20 रुपए 40 रुपए
पत्तागोभी 20 रुपए 40 रुपए
खीरा 50 रुपए 80 रुपए

यह भी पढ़े : छह माह पहले हुई थी महिला की शादी,घर में फंदे पर लटकी मिली बॉडी


शिमला मिर्च 50 रुपए 70 रुपए
नया आलू 18 रुपए 40 रुपए
प्याज 40 रुपए 50 रुपए
टमाटर 50 रुपए 60 रुपए

Story Loader