
ग्वालियर। सिकंदर कंपू स्थित इमली नाका पर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे को लेकर लोगों में इतनी नाराजगी थी कि उन्होंने शव को नहीं उठाने दिया।
एक घंटे तक हंगामे के बाद पुलिस की समझाइश पर शव को उठाया गया। मृतक की पहचान की जा रही है। हादसा रविवार रात लगभग 10 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक मृतक अजयपुर की ओर से साइकिल पर सवार होकर आ रहा था। तभी ट्रक क्रमांक एमपी 07 जीए 1788 ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी।
टक्कर से साइकिल सवार सड़क पर गिरा। इसके बाद भी चालक ने ट्रक को नहीं रोका। ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : MP के इस शहर को अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया में पहचान दिलाएगा आम
सड़क बनाने पर लोगों ने किया विरोध
वार्ड 54 स्थित जवाहर कॉलोनी में सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार और क्षेत्रीय लोग आमने सामने हो गए। इस मामले में सड़क निर्माण करने का विरोध करते हुए क्षेत्रीय लोगों में मौजूद एडवोकेट नितिन शर्मा ने कहा कि जब क्षेत्र में सड़क पहले से बनी है तो सड़क पर सड़क बनाने की जरूरत क्या है। वहीं जितने एरिया में सफाई की गई है उतने एरिया में सड़क को क्यों नहीं बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : चंबल से पानी लाने बनाया जा रहा है यह प्लान,आप भी जानें
इस मामले में क्षेत्रीय पार्षद निलिमा शिंदे ने कहा कि पूरे क्षेत्र में करीब २५ लाख की लागत से कई गलियों में डामरीकरण होना है। जिनता एेस्टीमेट होगा ठेकेदार उतना ही काम करेगा। वहीं पता लगा है कि क्षेत्रीय लोग दरवाजे तक सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। मना करने पर हंगामा किया।
Published on:
16 Apr 2018 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
