scriptजल निगम समन्वय समिति ने बकाया वेतन भुगतान के लिए निकाली रैली | Water Corporation Coordination Committee Rally for salary payment in Hamirpur | Patrika News
हमीरपुर

जल निगम समन्वय समिति ने बकाया वेतन भुगतान के लिए निकाली रैली

रैली निकाल कर लम्बित पड़े वेतन व पेंशन भुगतान की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। 

हमीरपुरNov 30, 2016 / 01:24 pm

आकांक्षा सिंह

hamirpur

hamirpur

हमीरपुर। मंगलवार को उत्तर प्रदेश जल निगम समन्वय समिति की जनपद इकाई ने गेट सभा की। इसके बाद रैली निकाल कर लम्बित पड़े वेतन व पेंशन भुगतान की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन भी भेज गया है। उत्तर प्रदेश जल निगम समन्वय समिति के तत्वाधान में जल निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा मंगलवार की सुबह एक गेट सभा आयोजित की गई तथा इसके बाद जल निगम कार्मियों द्वारा रैली के माध्यम से प्रदर्शन करते हुई एडीएम डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। 

ज्ञापन में भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके उत्तर प्रदेश जल निगम कार्मिकों को तत्काल अगस्त 2016 से अब तक शेष वेतन दिलाए जाने की मांग की गई। उत्तर प्रदेश जल निगम में विगत चार माह से कर्मचारियों का वेतन पेंशन एवं अन्य देयक का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे जल निगम परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। कर्मियों ने कई बार जल निगम प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया लेकिन झूठे वादे ही हाथ लगे।

आंदोलन कर्मियों ने बकाया वेतन तथा जीपीएफ से धनराशि दिलाए जाने तथा उत्तर प्रदेश जल निगम को राजकीय विभाग परिवर्तन करने के लिए सभी वक्ताओं ने एक स्वर में मांग की। सभी में इं. आरएस मौर्य, नीरज करपात्री, सीके त्रिपाठी, एए सिद्दीकी, आरके शर्मा, एके साहू, रामरतन, गणेश कुमार गुप्ता, रामबाबू कुशवाहा, सन्तोष एंव रामपाल आदि लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो