6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में हुआ बड़ा स​ड़क हादसा, तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत, कई घायल

सड़क हादसे ( Jeep Bike Accident In Hanumangarh ) में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक बडबिराना गांव से बाइक पर सवार होकर नोहर की तरफ आ रहे थे। जिनकी सामने से आ रही जीप से टक्कर हो गई। टक्कर ( Road Accident In Hanumangarh ) इतनी जबरदस्त थी कि जीप पलटकर सड़क से काफी दूर जा गिरी। वहीं तीनों युवकों मौके पर ही काल ( Three Killed In Accident ) के गाल में समा गए।

2 min read
Google source verification
3 Killed In Road Accident In Hanumangarh 3 Death In Bike Jeep Accident

3 Killed In Road Accident In Hanumangarh 3 Death In Bike Jeep Accident

नोहर.
क्षेत्र के गांव बडबिराना-चक सरदारपुरा के बीच रविवार शाम को करीब पांच बजे हुए सड़क हादसे ( Jeep Bike Accident In Hanumangarh ) में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक बडबिराना गांव से बाइक पर सवार होकर नोहर की तरफ आ रहे थे। जिनकी सामने से आ रही जीप से टक्कर हो गई। टक्कर ( Road Accident In Hanumangarh ) इतनी जबरदस्त थी कि जीप पलटकर सड़क से काफी दूर जा गिरी। वहीं तीनों युवकों मौके पर ही काल ( Three Killed In Accident ) के गाल में समा गए। हादसे में जीप सवार चार जने घायल हो गए। जिनका उपचार कस्बे के निजी चिकित्सालय में जारी है।


यह है पूरा मामला ( Hanumangarh News )


प्राप्त जानकारी के अनुसार बडबिराना निवासी मानसिंह उर्फ धोनी (2०) पुत्र सुरेन्द्र वाल्मिकी, मनीष कुमार (18) पुत्र वैशाखीराम वाल्मिकी व प्रतापसिंह (42) पुत्र सुरजाराम नायक रविवार शाम करीब पांच बजे बाइक पर सवार होकर नोहर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान चक सरदारपुरा से करीब चार किलोमीटर पहले उनकी बाइक सामने से आ रही जीप से टकरा गई। हादसे में मोटर साइकिल सवार तीनों जनों की मौत हो गई और जीप सवार एक महिला सहित तीन अन्य घायल हो गए। जिनका उपचार के लिए कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।


जीप सवार खरीदारी कर गांव लौट रहे थे

पुलिस ने बताया कि जीप सवार शादी के सामान की खरीदारी कर गांव ललाना लौट रहे थे। हादसे में मृतक प्रतापसिंह नायक व मानसिंह उर्फ धोनी मजदूरी कार्य करता था। जबकी मनीष वाल्मिकी बडबिराना के सरकारी स्कूल में बारहवीं कला संकाय में अध्ययनरत था। यहां सरकारी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।

यह खबरें भी पढ़ें...

Coronavirus: जयपुर में प्रशासन ने किए 5 हजार 222 मास्क जब्त, जानिए क्यों...


सरसों के खेतों में हो रही थी अफीम की खेेती, जब्त अफीम और डोडों की कीमत 50 लाख से अधिक


CM ने लिया बड़ा फैसला: राजस्थान में स्कूल-कॉलेजों से लेकर सिनेमाघर तक 30 तक रहेंगे बंद


बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग