हनुमानगढ़. वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत निर्जला एकादशी पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डब्बरवाला खुंजा में 500 लीटर क्षमता वाले आधुनिक जल-घर का लोकार्पण हुआ। जलघर में चिलिंग-प्लांट लगाया गया है, जिससे चौबीसों घंटे ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा।
-उद्योगपति शिवशंकर खडग़ावत ने माता-पिता की स्मृति में करवाया निर्माण
हनुमानगढ़. वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत निर्जला एकादशी पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डब्बरवाला खुंजा में 500 लीटर क्षमता वाले आधुनिक जल-घर का लोकार्पण हुआ। जलघर में चिलिंग-प्लांट लगाया गया है, जिससे चौबीसों घंटे ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा। इस जल-घर का निर्माण भामाशाह शिवशंकर खडग़ावत ने अपने माता-पिता की स्मृति में कराया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक गणेशराज बंसल ने की, जबकि मुख्य अतिथि जिला कलक्टर काना राम रहे। समारोह में जिला कलक्टर ने उपस्थित विद्यार्थियों व नागरिकों को जल-संरक्षण एवं सिंगल-यूज़ प्लास्टिक त्यागने की शपथ दिलवाई। विधायक, कलक्टर व जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय की चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। भामाशाह खडग़ावत एवं परिजनों ने खेल मैदान में पौधरोपण किया तथा पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगाने का संकल्प लिया। भाजपा नेता विकास गुप्ता, पूर्व सभापति सुमित रणवां, उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, नितिन चुघ, एडीईओ रणवीर शर्मा, प्रधानाचार्य सीताराम, वार्ड पार्षद अब्दुल हाफीज सम्मिलित थे। कार्यक्रम में जिला कलक्टर कानाराम ने बीते दिनों 8 अप्रेल के मुख्यमंत्री दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि एक छोटी बालिका ने मुख्यमंत्री को जो प्रार्थना पत्र सौंपा था। उसी के फलस्वरूप आज चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास हो रहा है। उन्होंने खुंजा क्षेत्र में व्याप्त नशे पर चिंता जताई और युवाओं से मादक-द्रव्यों से दूर रहने का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने नशामुक्ति की अपील करते हुए कहा कि यदि युवा पीढ़ी नशे से बचेगी, तभी यह क्षेत्र प्रगति करेगा। भामाशाह शिवशंकर खडग़ावत ने कहा कि विद्यालय समाज का दर्पण है। शुद्ध जल और सुरक्षित वातावरण देकर बच्चों को बेहतर भविष्य की राह दिखाना मेरा सौभाग्य है। आगे भी संस्थान की आवश्यकता पडऩे पर सहयोग देने को तत्पर रहूंगा। उन्होंने विद्यालय को आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध कराने का दायित्व भी ग्रहण किया। कार्यक्रम के अंत में शाला परिवार ने भामाशाह सहित सभी अतिथियों को स्मृति-चिह्न और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
भामाशाह परम्परा हमारी पहचान
विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि भामाशाह परम्परा हनुमानगढ़ की पहचान है। सामाजिक दायित्व निभाने में यह परिवार अग्रणी रहा है। भाजपा नेता अमित सहू ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान की महत्ता बताई। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने औद्योगिक अपशिष्ट नहरों में छोडऩे पर रोक और ग्रामीण तालाबों के सुधारीकरण पर ज़ोर दिया। सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला ने जल-घर दान के लिए खडग़ावत परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि शुद्ध पेयजल से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सुधरेगा। उन्होंने विद्यालय के खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण हेतु जिला कलक्टर का भी आभार ज्ञापित किया।