उठा-पटक : कांग्रेस पार्षदों ने जिलाध्यक्ष को सौंपा पार्टी से त्यागपत्र अपनी ही पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष से असंतुष्ट कांग्रेस पार्षद पीलीबंगा पालिकाध्यक्ष पर लगाए मनमानी करने के आरोप
हनुमानगढ़. पीलीबंगा नगरपालिका अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट सत्तारूढ़ कांग्रेस के पार्षदों ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी को एक संयुक्त हस्ताक्षरित त्यागपत्र सौंपा। इस पत्र में असंतुष्ट पार्षदों ने नगरपालिका अध्यक्ष पर मनमाना रवैया अपनाने, कांग्रेस पार्टी का बोर्ड होने के बावजूद भी उन्हीं के वार्डों में विकास कार्य नहीं करवाकर उनकी अनदेखी करने व कुछ ठेकेदारों के साथ मिलकर बिजली के कार्यों में करोड़ों रुपए का गड़बड़झाला करने के आरोप लगाते हुए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए स्वीकार करने की मांग की गई।
हनुमानगढ़ में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी से मुलाकात के दौरान कांग्रेस के असंतुष्ट पार्षदों ने उनके 12 सूत्री मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं होने पर सात अगस्त से नगर के विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के सहयोग से जनांदोलन प्रारंभ करने की चेतावनी भी दी। जिला अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में पार्षद पूनम महंत, तोजेंद्र बनावत,लक्ष्मण गोयल, कृष्णा कुमारी, कृष्णा कस्वां ,शारदा पूनियां ,जगतार सिंह बाजीगर, रविंदर कौर खुरल, रविंदर मांझू व कांग्रेस के मनोनीत पार्षद राजकुमार शर्मा शामिल थे।(पसं.)
----------
कुछ पार्षद करते ठेकेदारी
- इस्तीफा देने वाले पार्षदों में से कुछ पार्षद राजनीति की आड़ में ठेकेदारी का कार्य करते हैं। इन ठेकेदारों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति नहीं होने के कारण नित्य नए हथकंडे अपनाकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
- सुखचैन सिंह रमाणा, नगर पालिका अध्यक्ष, पीलीबंगा
------------
सुलझाएंगे मामला
- पीलीबंगा नगर पालिका के कुछ पार्षद उनसे मिले थे। उन्हें समझा दिया गया है। कुछ थोड़े बहुत इश्यू नगर पालिका को लेकर थे, जिनको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदों की जल्द बैठक करवा दी जाएगी।
- सुरेन्द्र दादरी, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस, हनुमानगढ़।