हनुमानगढ़ जिले के रावतसर इलाके के भैरूसरी गांव की तीन होनहार छात्राओं ने इतिहास विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए तो शिक्षक नौरंगलाल गोदारा ने भी अपना वादा निभाते हुए उन्हें दिल्ली की हवाई यात्रा करवाई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैरूसरी की छात्रा सुनीता भाटी, प्रियंका भाटी और निशा भाटी ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। इन बेटियों ने सामान्य परिवार से होने के बावजूद मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की।
इतिहास में शत-प्रतिशत अंक लाने पर उनके शिक्षक नौरंगलाल गोदारा ने अपने वादे के अनुसार इन तीनों छात्राओं को हिसार से दिल्ली तक हवाई यात्रा कराई। दिल्ली भ्रमण के दौरान बेटियों ने इंडिया गेट, मेट्रो और एयरपोर्ट का अनुभव भी लिया। राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था रावतसर के तहसील अध्यक्ष राधेश्याम भाटी और जिलाध्यक्ष लालचंद धांधल ने कहा कि इन बेटियों और शिक्षक का मंगलवार को गांव में सम्मान किया जाएगा।
Updated on:
11 Jun 2025 07:27 am
Published on:
11 Jun 2025 07:26 am