Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस गांव में 1 दिन के अंतराल में सगे भाई-बहन की मौत, बीमारी को लेकर ग्रामीणों में भय, जयपुर भेजे सैंपल

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में बुखार एवं संक्रमण से एक दिन के अंतराल में भाई-बहन की मौत हो गई। इससे गांव व ढाणी में जानलेवा बुखार व संक्रमण से भय व्याप्त है।

less than 1 minute read
Google source verification

हनुमानगढ़। निकटवर्ती गांव सम्पतनगर की ढाणी में बुखार एवं संक्रमण से एक दिन के अंतराल में भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों के चचेरे भाई भी बीमार चल रहे हैं। इससे गांव व ढाणी में जानलेवा बुखार व संक्रमण से भय व्याप्त है। सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने मंगलवार को ढाणी क्षेत्र का सर्वे किया। बीमार बच्चों की जानकारी जुटाकर सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे हैं।

जानकारी के अनुसार सम्पतनगर ढाणी निवासी राकेश कुमार की पुत्री आरुषि (9) तथा पुत्र विकास (10) को कुछ दिन से बुखार व खांसी की शिकायत थी। उनको जिला चिकित्सालय में चिकित्सक को दिखाया तथा जांच करवाई। आरुषि की रविवार को तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया।

वहां रविवार रात उसकी मौत हो गई। सोमवार को उसका दाह संस्कार कराया गया। सोमवार को ही विकास की तबीयत बिगड़ गई। परिजन पहले उसको टाउन के हिसारिया अस्पताल ले गए। वहां से श्रीगंगानगर व बीकानेर ले गए। मंगलवार को विकास की बीकानेर में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बच्चों की मौत का कारण चिकित्सकों ने फेफड़ों में संक्रमण बताया।

यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की सड़क हादसे में मौत, 18 घंटे पहले पुलिस ने फ्रीज की थी दो करोड़ की संपत्ति

टीम ने लिए सैंपल

चिकित्सा विभाग की टीम ने मंगलवार को ढाणी का सर्वे किया। मृतक विकास का सैंपल लिया। साथ ही मृतक के बीमार चचेरे भाई आकाश (9) एवं साहिल (7) के भी सैंपल लिए। सैंपल को जांच के लिए जयपुर भिजवा दिया गया।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए स्पेशल रेल सेवा का संचालन, राजस्थान के इन 25 से अधिक स्टेशनों पर होगा ठहराव