30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला को ले गया होटल, पिलाया नशीला पदार्थ…बेहोश होने पर किया दुष्कर्म

Crime News: नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला ने पंचायतकर्मी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime News

सांकेतिक तस्वीर

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में एक महिला को नौकरी लगवाने का झांसा देकर कथित तौर पर एक पंचायतकर्मी ने दुष्कर्म कर लिया। यही नहीं उसने अश्लील वीडियो भी बना ली और कहना नहीं मानने पर वायरल करने की धमकी दी।


जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष इस आशय का परिवाद महिला ने पेश किया। इस पर पुलिस थाना में दर्ज मामले अनुसार, 35 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसका पति मजदूर है। गरीब परिवार होने से रोजगार तलाश रही थी। इसी दौरान पंचायत समिति सादुलशहर सचिव के तौर पर जान-पहचान करने वाले गुरमेल सिंह ने पंचायत समिति में संविदा पर चपरासी लगाने की बात कही।

यह भी पढ़ें : ब्लैकमेलिंग और बलात्कार से तंग आकर विवाहिता ने दी जान, आरोपी अपने साथियों से भी बनवाना चाह रहा था संबंध


कमरे में ले जाकर शीतल पेय पिलाया


उसकी बातों में आकर विश्वास करके तीन जून को साहब से मिलाने का कहने पर वह संगरिया आई। जब वह एक होटल पहुंची तो गुरमेल सिंह ने कमरे में कोई शीतल पेयजल दिया, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इस दौरान गुरमेल सिंह ने बुरा कार्य किया।


किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने एसपी के आदेश पर धारा-65 (1) बीएनएस में प्रकरण पंजीबद्ध किया, जिसकी तफ्तीश थानाधिकारी तेजवंत सिंह कर रहे हैं।