3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को, सामूहिक योग प्रदर्शन होगा

 स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी सहित संस्थान भाग लेंगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gurudatt Rajvaidya

Jun 16, 2016

Yoga Day will include Two and a half thousand chil

Yoga Day will include Two and a half thousand children

हरदा। 21 जून को द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व्यापक पैमाने पर मनाया जाएगा। इस दिन देशभर में एक ही समय योग प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा। हरदा में योग दिवस का जिला स्तरीय कायक्रम सुबह 6:30 बजे स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित होगा। जिले के प्रभारी मंत्री सरताज सिंह की मौजूदगी में आयोजित होने वाले सामूहिक योग कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अधिकारियों की मीटिंग ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ एस. प्रिया मिश्रा सहित जिला अधिकारीगण मौजूद थे। कलेक्टर बनोठ ने कहा कि मुख्य आयोजन के पहले रिहर्सल कराई जाए। स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक विद्यार्थियों को योग कराएंगे। उन्होंने कहा कि योग को चूंकि व्यापक स्तर तक ले जाना है। अत: इसके प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। शिक्षा विभाग व मंडी को आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विद्यार्थियों एवं अन्य सहभागियों के लिए पीने के पानी, टॉयलेट, परिवहन आदि के इंतजाम करने को कहा। सामूहिक योग प्रदर्शन में स्कूल, कॉलेज के छात्रों के अलावा योग संस्थान, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मी, शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक शामिल होंगे।