अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। हरियावां थाना क्षेत्र के गोड़ा खेड़ा गांव निवासी मदारी (60) के बहनोई जसवंत की बुधवार को मौत हो गई थी। गुरुवार को मदारी अपने पुत्र टीकाराम (25) और भतीजे वर्मा (24) के साथ बाइक से अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। शहर कोतवाली के श्रवण देवी मंदिर के पास कार की टक्कर से तीनों बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चला रहे टीकाराम हेलमेट नहीं लगाए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर मदारी की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए थे।