scriptPomegranate Peel Benefits: अनार ही नही, अनार के छिलके भी सेहत और स्किन के लिए होते हैं फायदेमंद, जानें इसके कमाल के फायदे | Benefits of pomegranate peel for health and skin | Patrika News
स्वास्थ्य

Pomegranate Peel Benefits: अनार ही नही, अनार के छिलके भी सेहत और स्किन के लिए होते हैं फायदेमंद, जानें इसके कमाल के फायदे

Pomegranate Peel Benefits: अनार के छिलके का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। अनार के छिलके में कई सारे पोषक तत्वों के गुण पाए जाते हैं। अनार के छिलके का इस्तेमाल करना सेहत और स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।

नई दिल्लीSep 03, 2022 / 04:00 pm

Roshni Jaiswal

Pomegranate Peel Benefits: अनार ही नही, अनार के छिलके भी सेहत और स्किन के लिए होते हैं फायदेमंद, जानें इसके कमाल के फायदे

Benefits of pomegranate peel for health and skin

Pomegranate Peel Benefits: अनार का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। लेकिन अनार की तरह ही इसके छिलके का सेवन करने से भी सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं। साथ ही चेहरे पर अनार के छिलके का इस्तेमाल करना है स्किन के लिए फायदेमंद होता है। अनार के छिलकों में विटामिंस, प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, एंटी बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य और स्किन संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इसलिए अनार के छिलके कभी भी फेंकने नहीं चाहिए, बल्कि अनार के छिलके का पाउडर या रस बनाकर का इस्तेमाल करना चाहिए। अनार के छिलके का सेवन करने से मुंह से आती बदबू को दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही ये चेहरे के झुर्रियों को कम करने में भी मदद करता है। तो आइए जानते हैं अनार के छिलके का इस्तेमाल करने से सेहत और स्किन को मिलने वाले लाभ के बारे में
अनार के छिलके के फायदे

1. मुंह से आती बदबू को दूर करने में फायदेमंद
मुंह से आती बदबू को दूर करने के लिए अनार के छिलके का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अनार के छिलके के सूखे पाउडर को एक ग्लास पानी में मिलाकर पीने से मुंह से बदबू आती को दूर करने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़े: नमक के अलावा करें इन चीजों का सेवन, नहीं होगी शरीर में आयोडीन की कमी
2. पीरियड्स में फायदेमंद
अक्सर ज्यादातर महिलाओं के साथ अनियमित पीरियड्स की शिकायत रहती है और इस दौरान पेट में असहनीय दर्द होता है। ऐसे अनार के छिलके का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आप अनार के सूखे छिलकों को पीसकर एक चम्मच पानी के साथ लें। इससे रक्तस्त्राव कम होगा और पेट दर्द में राहत भी मिलेगी।
3. झुर्रियों को कम करने में फायदेमंद
झुर्रियों को कम करने के लिए अनार के छिलके का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अनार के छिलकों में पाए जाने वाले गुण झुर्रियां और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए आप अनार के छिलके के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और फिर इस पेस्ट को सूखने तक चेहरे पर लगाएं रखें। इसके बाद पानी से धो लें।
यह भी पढ़े: चुकंदर में छिपे है कई अनगिनत राज, खून की कमी दूर करने के लिए करे चुकंदर का सेवन
4. स्किन को मॉइश्चराइजर करने में फायदेमंद
स्किन को मॉइश्चराइजर करने के लिए अनार के छिलके का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अनार के छिलकों में एलेजिक एसिड मौजूद होते है, जो त्वचा में नमी को लॉक करने में मदद करते है। इसलिए अनार के छिलके स्किन के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में काम करते हैं।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।

Home / Health / Pomegranate Peel Benefits: अनार ही नही, अनार के छिलके भी सेहत और स्किन के लिए होते हैं फायदेमंद, जानें इसके कमाल के फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो