6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG BREAKING : मुकेश अंबानी का अगले 10 साल का क्या है प्लान

क्या रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी भारत केएलन मस्क बनना चाहते हैं? क्योंकि वह सबसे अधिक पेट्रोलियम उत्पादों से 60 फीसदी तक मुनाफा कमा रही पेट्रोलियम कंपनी की 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचकर सबसे बड़ा निवेश न्यू एनर्जी व डिजिटल में करने जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
BIG BREAKING

नई दिल्ली. रिलायंस कंपनी न्यू एनर्जी यानी इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी का उत्पादन। दूसरा डिजिटल में व्यापक रूप से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी में हैं। जानते हैं इसके पीछे की क्या है वजह-

अगले 10 वर्षों की योजना
प्लास्टिक रिसाइकिलिंग : 10881 करोड़
केमिकल्स : 76193 करोड़
डिजिटल : 108820 करोड़
न्यू एनर्जी 108820 करोड़
रिटेल : 101563 करोड़

तेल कारोबार में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने तेल से रसायन कारोबार के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई में डिमर्जर की रूपरेखा घोषित कर दी है। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स व क्रेडिटर्स से मंजूरी मांगी है। गौरतलब है कि तेल से रसायन व्यवसाय को अलग इकाई बनाने का काम पिछले साल शुरू किया था। कंपनी के तेल-से-रसायन व्यवसाय का मूल्यांकन 75 अरब डॉलर किया गया था। कंपनी सऊदी अरब ऑयल कंपनी (अरामको) के साथ 20 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए बातचीत कर रही थी। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण यह रुक गई थी। दोनों कंपनियों के बीच एक बार फिर बातचीत का दौर शुरू हो रहा है।
कंपनी का तर्क
कंपनी का कहना है कि अरामको को हिस्सेदारी बेचने के पीछे की वजह रिन्यूएबल एनर्जी की ओर फोकस करना है। स्वच्छ व हरित ऊर्जा विकास की दिशा में कारोबार को बढ़ाएगी।

निवेश की वजह 72 फीसदी ग्रोथ
दुनिया के दो सबसे रिलायंस कंपनी के अमीर मुकेश अंबानी व टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क अक्षय ऊर्जा के उत्पादन व भंडारण के लिए बैटरी व सौर पैनल के लिए बड़ा निवेश कर रहे हैं। क्योंकि कोरोना महामारी के बावजूद पिछले साल इस क्षेत्र में 72 फीसदी ग्रोथ है। दोनों कंपनियो की नजर आगामी दस सालों में 36,24,97 करोड़ रुपए के बाजार पर कब्जा करने की है।