Coronavirus Latest Update: कोरोना वैक्सीन की मिक्सिंग को WHO ने बताया खतरनाक, जानिए कैसे
जयपुरPublished: Jul 13, 2021 01:50:01 pm
Coronavirus Latest Update: कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज के रूप में अन्य कंपनी की वैक्सीन के इस्तेमाल पर डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने इसे खतरनाक बताया है। उन्होंने कहा कि अभी इस पर स्टडी चल रही है, रिजल्ट का सभी को इंतजार है।
Coronavirus Latest Update: कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को लेकर सरकारें तैयारियों में जुट गई है। कई देशों में फिर से लॉकडाउन के हालात बन गए हैं। भारत में कोरोना की दूसरी लहर में लाखों की संख्या में मौतें हुई हैं। देश भर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय भी लगातार कोरोना के प्रभाव को लेकर समय-समय पर जनता से वर्चुअल माध्यम से रूबरू हो रहे हैं। इसी बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैक्सीन की मिक्सिंग और मैचिंग को लेकर सभी को चेताया है। डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने प्रेस वार्ता में कहा कि अलग-अलग कंपनियों के वैक्सीन का पहले और दूसरे डोज के तौर पर इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक है।