14 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dry Coconut: सूखा नारियल खाने के स्वास्थ्य लाभ

Dry Coconut: सूखे नारियल का सेवन आपके दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद बताया गया है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक हो सकते हैं।

3 min read
Google source verification
Health Benefits of Dry Coconut In Hindi

Health Benefits of Dry Coconut In Hindi

आजकल लोग अपनी फिटनेस और खूबसूरती के बारे में अधिक जागरूक हो गए हैं। इसके लिए वे उन चीजों की तलाश करते हैं, जो उन्हें फिट रखने के साथ ही उनकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद हों। ऐसे में नारियल पानी, नारियल तेल और नारियल के दूध का इस्तेमाल खाने-पीने से लेकर कई सौंदर्य उत्पादों में भी किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूखा नारियल भी आपकी सेहत को कई लाभ पहुंचा सकता है। जी हां, आमतौर पर पूजा-पाठ, और मीठे व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाला सूखा नारियल आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना गया है। सूखे नारियल में आयरन, सेलेनियम, विटामिन बी6, कॉपर, मैग्नीशियम, फाइबर, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। तो आइए जानते हैं सूखा नारियल खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में...

1. आयरन की कमी दूर करे
शरीर में आयरन की कमी होने से एनीमिया रोग होता है। खासकर यह समस्या महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है। ऐसे में आयरन युक्त खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करना बेहतर होता है। इसलिए जो लोग एनीमिया की समस्या से परेशान हैं, उनके लिए आयरन से युक्त सूखा नारियल खाना फायदेमंद हो सकता है।

यह भी पढ़ें: शरीर के इस अंग से आता है बदबूदार मवाद (पस) तो हो सकता है...

2. कमजोरी दूर करने में
अगर आपको अक्सर थकान या कमजोरी महसूस होती है, तो इसके लिए चिकित्सकीय सलाह के साथ-साथ खान-पान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप मैग्नीशियम, कोलेस्ट्रॉल, सेलेनियम, कॉपर तथा फाइबर जैसे पोषक तत्वों से युक्त सूखा नारियल अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसके नियमित सेवन से आपकी कमजोरी दूर होने के साथ ही अंदरूनी ताकत भी मिलेगी।

3. ह्रदय स्वास्थ्य के लिए
सूखे नारियल का सेवन आपके दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद बताया गया है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक हो सकते हैं। ऐसे में एंटीऑक्सीडेंट युक्त सूखा नारियल खाने से यह ऑक्सीडेटिव क्षति को रोकने के साथ ही हृदय रोगों के जोखिम को भी कम करने में मदद करता है।

4. हड्डियों के लिए फायदेमंद
हड्डियों के लिए कैल्शियम एक आवश्यक पोषक तत्व होता है। हड्डियों की कमजोरी के कारण चलने-फिरने के साथ की कई अन्य कार्य करने में व्यक्ति को परेशानी होने लगती है। ऐसे में कैल्शियम युक्त सूखा नारियल अपनी डाइट में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है। साथ ही कैल्शियम युक्त सूखे नारियल के सेवन से गठिया रोग के जोखिम को कम करने में भी मदद मिलती है।