
नई दिल्ली. दिल्ली जाने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल व पंजाब के लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री मिलेगी। जहां दिल्ली में राज्स्थान से जाने वालों को दिल्ली में निगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी लेकिन महाराष्ट्र में यह छूट नहीं होगी। इसके अलावा महाराष्ट्र, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ समेत आठ राज्यों में प्रवेश पर भी निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। टेस्ट रिपोर्ट 72 घंटे के अंदर की होनी चाहिए।
दिल्ली
- महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व पंजाब के लोगों के लिए जरूरी
- 26 फरवरी शुक्रवार रात्रि 12.00 बजे से 15 मार्च तक के लिए लागू किया
- फ्लाइट, ट्रेन, बसों से आने पर निगेटिव रिपोर्ट पर कार से आने पर छूट
कर्नाटक
- महाराष्ट्र और केरल से आने वालों के लिए निगेटिव रिपोर्ट।
- फ्लाइट में बोर्डिंग से पहले आरटी-पीसीआर रिपोर्ट वेरिफाई।
- पॉजिटिव या संदिग्ध मिलने पर यात्री को क्वॉरंटाइन करेंगे।
केरल
- राज्य से जाने-आने वाले हर व्यक्ति पर लागू होगा।
- अंतरराज्यीय बसों में ये रिपोर्ट दिखाने पर ही टिकट।
- फ्लाइट में बोर्डिंग से पहले ही निगेटिव रिपोर्ट जरूरी।
महाराष्ट्र
- केरल से आने वालों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा।
उत्तराखंड
- बाहर से आने वालों को आरटी-पीसीआर निगेटिव टेस्ट जरूरी
जम्मू-कश्मीर
- दूसरे राज्यों से आने वालों को निगेटिव रिपोर्ट से मिलेगी एंट्री
गुजरात
- राज्य में आने वालों की स्क्रीनिंग के लिए चेक पोस्ट बनेंगे
- महाराष्ट्र से आने वालों का आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य।
मध्य प्रदेश
- भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, अलीराजपुर व महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों प्रवेश करने पर स्क्रीनिंग होगी।
छत्तीसगढ़
- पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
खास-खास बातें
- 11 राज्यों में रिकवरी से ज्यादा कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ी
- 122 जिलों में संक्रमण की रफ्तार तेज हुई, पांच राज्य हैं सबसे आगे
- 132 फीसदी बढ़ा महाराष्ट्र में संक्रमण 4 सप्ताह में, 36 जिलों में बिगड़ी हालत
- गुजरात के 4 जिलों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट में संक्रमण बढ़ा
- मध्यप्रदेश के 3 जिलों इंदौर, भोपाल व बैतूल में केस तेजी से बढ़ रहे
Published on:
24 Feb 2021 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
