
Methi pani disadvantages
Methi Pani Disadvantages : डायबिटीज से लेकर वेट लॉस तक मेथी पानी (Methi Pani Disadvantages) की खुब चर्चा रहती है। सब कहते है कि इसके सेवन से इन बीमारियों फायदा देखने को मिलता है। लेकिन बहुत से लोग इसका अधिक मात्रा में सेवन करने लगते हैं तो यह हानिकारक होने लगती है। प्रकृति का नियम है किसी भी चीज का ज्यादा सेवन तुम्हें विनाश की और ले जाता है ऐसा ही मेथी के पानी के साथ भी यदि हम इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करने लगते हैं तो हमें इसके नुकसान देखने को मिलते हैं।
मेथी (Methi Pani Disadvantages) के बीजों और पत्तियों मौजूद पोषक तत्व को बहुत पावरफूल माना जाता है और यदि हम मेथी का ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो कई शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं।
हार्ट बर्न और एसिडिटी
मेथी में अमीनो एसिड्स उपस्थित होता है और यदि हम इसका अधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो इससे एसिडिटी और हार्टबर्न की समस्याएं हो सकती हैं। यहां तक कि पेट में जलन और अधिक दिनों तक इसका सेवन करने से आंतों में घाव हो सकता है।
हार्मोनल असंतुलन
यदि महिलाएं मेथी के पानी का सेवन करती है तो उनमें हार्मोनल असंतुलन हो सकता है क्योंकि मेथी के बीजों में एक प्रकार का फाइटोएस्ट्रोजन होता है, जिसका रोजाना अधिक मात्रा में सेवन करने से हार्मोनल असंतुलन पैदा हो सकता है।
ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर
मेथी के पानी से ब्लड शुगर कम होने का कारण इसमें मौजूद ऐसे गुण जो इसमें प्राकृतिक रूप से पहले से ही मौजूद होते है और यदि हम इसका ज्यादा सेवन करते हैं तो रक्त शर्करा स्तर कम हो जाता है, जिसे हाइपोग्लाइसीमिया की स्थिति पैदा हो सकती है।
लो ब्लड प्रेशर
यदि हम मेथी के पानी का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो इससे हाइपरटेंशन की समस्या हो सकती है, जिससे ब्लड प्रेशर लो हो सकता है जो हमारी हार्ट हेल्थ के लिए भी सही नहीं है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
16 Sept 2024 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

