scriptDiabetes के मरीज नवरात्रि के दौरान नहीं करें इन बातों को नजरअंदाज नहीं तो होगा भारी नुकसान | Navratri Diet Plan for Diabetes Patients Diabetes patients should not ignore these things during Navratri, otherwise there will be huge loss | Patrika News
स्वास्थ्य

Diabetes के मरीज नवरात्रि के दौरान नहीं करें इन बातों को नजरअंदाज नहीं तो होगा भारी नुकसान

Diabetes के मरीजों को नवरात्रि व्रत के दौरान खाने में सावधानी रखना बहुत जरूरी होता है। यदि डायबिटीज के मरीज लंबे समय तक भूखा रहते हैं तो उन्हें परेशानी हो जाती है।

जयपुरOct 01, 2024 / 01:02 pm

Puneet Sharma

Diabetes patients should not ignore these things during Navratri, otherwise there will be huge loss

Diabetes patients should not ignore these things during Navratri, otherwise there will be huge loss

Navratri Diet Plan for Diabetes Patients : नवरात्रि का व्रत हर कोई करना चाहता है लेकिन कोई इसके 9 दिन तक भूखे रहने से डरता है तो कोई वजन कत होने से डरता है। लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत तो डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को आती है यदि वे नवरात्रि का व्रत रखते हैं तो उन्हें भूखा रहना पड़ता है और यदि वे भूखा रहते हैं तो उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा रहता है। इसलिए उनके के लिए परेशानी रहती है कि वे क्या करें।
डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए हम कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए है यदि वे इनको फॉलों करते है तो आप आसानी से नौ दिन तक नवरात्रि का व्रत रख सकेगें जिससे आप भी खुश और माता रानी भी खुश।

इन डाइट टिप्स पर ध्यान दे डायबिटीज के मरीज Diabetes patients should pay attention to these diet tips

ज्यादा देर तक भूखा रहने से बचें Avoid staying hungry for too long

यदि डायबिटीज के मरीज लंबे समय तक भूखा रहते हैं तो उनके शुगर लेवल घटने का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए उनको ज्यादा देर तक भूखा नहीं रहना चाहिए। इसलिए उन्हें थोड़ी थोड़ी देर बाद कुछ न कुछ खाता रहना चाहिए। इसलिए उन्हें खाने में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स जैसे फूड्स शामिल ​करने चाहिए। जैसे दही या छाछ, सब्जियों का सूप, मूंगफली, अलसी के बीज, बादाम, अखरोट, कद्दू के बीज।
यह भी पढ़ें

Good Stress : यदि आप भी रहते हैं Stress में तो हो जाए खुश, इन चीजों में मिलेगा आपको फायदा

नवरात्रि में डायबिटीज के मरीज खाने में इन चीजों को करें शामिल Diabetes patients should include these things in their diet during Navratri

नवरात्रि के व्रत के समय में कुट्टू का आटा, लौकी और समा के चावल का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है। कुट्टू के आटे में जटिल कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं, जो डायबिटीज के रोगियों के लिए लाभकारी हैं। इसकी रोटी को दही के साथ खाना उचित है। समा के चावल को खिचड़ी के रूप में तैयार किया जा सकता है, और दूध को गुड़ के साथ लेना भी एक अच्छा विकल्प है।

नवरात्रि में डायबिटीज के मरीज खाने में इन चीजों नहीं करें सेवन Diabetes patients should not consume these things in their food during Navratri

कुट्टू का आटा, लौकी और समा के चावल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन इन्हें तलकर या पकौड़े के रूप में खाना डायबिटीज के रोगियों के लिए उचित नहीं है। पूरी के स्थान पर हरी सब्जियों का उपयोग करके चीले बनाना अधिक लाभकारी रहेगा। दिन में 200 ग्राम से अधिक फल का सेवन नहीं करना चाहिए। कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों से परहेज करना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें

इस छोटे दाने का भिगोकर पीते हैं पानी तो हो जाए सावधान, नहीं तो हार्ट के साथ ब्लड शुगर भी हो जाएगा खराब

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Diabetes के मरीज नवरात्रि के दौरान नहीं करें इन बातों को नजरअंदाज नहीं तो होगा भारी नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो