scriptSadhguru के दिमाग में था खून का थक्का, हुई आपातकालीन सर्जरी, जानिए लक्षण और संभावित कारण | Sadhguru Undergoes Successful Brain Surgery Brain Blood Clot Symptoms | Patrika News
स्वास्थ्य

Sadhguru के दिमाग में था खून का थक्का, हुई आपातकालीन सर्जरी, जानिए लक्षण और संभावित कारण

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रेरक वक्ता सद्गुरु जग्गी वासुदेव का हाल ही में ब्रेन का ऑपरेशन हुआ है। उन्हें कुछ समय पहले सिर में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके चलते ये ऑपरेशन करवाना जरूरी हो गया था.

जयपुरMar 21, 2024 / 10:28 am

Manoj Kumar

sadhguru.jpg
Sadhguru brain surgery : ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रेरक वक्ता सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) का हाल ही में ब्रेन (Brain) का ऑपरेशन (Brain) हुआ है। उन्हें सिर में खून का थक्का (Blood Clot) जमने की समस्या थी जो जानलेवा साबित हो सकती थी.
ईशा फाउंडेशन (Isha Foundation) ने बुधवार को एक बयान में बताया कि “वह फिलहाल तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। सद्गुरु को कई हफ्तों से तेज सिरदर्द की शिकायत थी. 14 मार्च को एमआरआई जांच में उनके दिमाग में “भारी मात्रा में खून का थक्का” पाया गया।
17 मार्च को उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ी, उनके “बाएं पैर में कमजोरी और उल्टी के साथ सिरदर्द” होने लगा. एक और सीटी स्कैन में पता चला कि “दिमाग में सूजन बढ़ गई है और दिमाग एक तरफ खतरनाक ढंग से खिसक रहा है।”
आपको बता दें कि खोपड़ी में जमे खून को निकालने के लिए आपातकालीन ब्रेन सर्जरी करनी पड़ी।

सद्गुरु (Sadhguru) का इलाज करने वाले इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विनीत सूरी ने एक्स डॉट कॉम पर पोस्ट में कहा, “कुछ दिनों पहले, सद्गुरु (Sadhguru) का ब्रेन में खून के थक्के जमने के कारण ब्रेन सर्जरी हुई थी। सद्गुरु बहुत तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं, और सर्जरी करने वाले डॉक्टरों की टीम का कहना है कि उनकी स्थिति उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर हो रही है।”
sadhguru-brain-surgery.jpg
सिर में खून का थक्का (Blood clot in head) जमना एक गंभीर चिकित्सीय स्थिति है जिसके लिए तत्काल चिकित्सा ध्यान देने की आवश्यकता होती है। यह तब हो सकता है जब रक्त वाहिका क्षतिग्रस्त हो जाती है और रक्त का थक्का बन जाता है। थक्का रक्त प्रवाह को रोक सकता है मस्तिष्क, जिससे स्ट्रोक, मस्तिष्क क्षति या मृत्यु हो सकती है।
– गंभीर सिरदर्द
– मतली और उल्टी
– दृष्टि में परिवर्तन
– कमजोरी या सुन्नता चेहरे, हाथ या पैर में
– बोलने में परेशानी
– भ्रम
– दौरे
– चेतना का नुकसान

यदि आपको सिर में रक्त के थक्के के कोई भी लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना महत्वपूर्ण है।
blood-clot-in-the-head.jpg
– उच्च रक्तचाप
– धूम्रपान
– मधुमेह
– उच्च कोलेस्ट्रॉल
– हृदय रोग
– रक्त के थक्के बनने के विकार
– सिर में चोट
– गर्भावस्था
– हार्मोनल थेरेपी

जिनमें शामिल हैं:

– अपने रक्तचाप को नियंत्रित करना
– धूम्रपान छोड़ना
– अपने मधुमेह को प्रबंधित करना
– अपने कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करना
– नियमित व्यायाम करना
– स्वस्थ आहार खाना
– रक्त को पतला करने वाली दवाएं लेना, यदि आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया गया हो
यदि आपको सिर में रक्त का थक्का है, तो उपचार आपके विशिष्ट मामले पर निर्भर करेगा। उपचार में शामिल हो सकते हैं:

– रक्त को पतला करने वाली दवाएं
– एंटीकोआगुलेंट्स
– थक्का तोड़ने वाली दवाएं
– सर्जरी
सिर में रक्त का थक्का एक गंभीर चिकित्सीय स्थिति है, लेकिन यदि इसका शीघ्र निदान और उपचार किया जाता है, तो ठीक होने की संभावना अच्छी होती है।

Home / Health / Sadhguru के दिमाग में था खून का थक्का, हुई आपातकालीन सर्जरी, जानिए लक्षण और संभावित कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो