
घर या ऑफिस का वायु प्रदूषण रचनात्मकता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। यह बात हाल में सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) के अध्ययन से सामने आई है। एनटीयू के वैज्ञानिकों के शोध से सामने आया कि कार्यालय या घर में वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (वीओसी) जैसे डिटर्जेंट, कीटनाशक, इत्र, एयरोसोल स्प्रे, पेंट आदि से निकलने वाली गैसों के उच्च स्तर से रचनात्मकता घटाती है।
यह अध्ययन एनटीयू स्मार्ट कैंपस में किया गया। अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता वान मैन पुन का कहना है कि अध्ययन से सामने आया कि इनडोर एरिया में कुल वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों को 72 फीसदी तक कम करने पर रचनात्मक क्षमता को 12 फीसदी बढ़ाया जा सकता है।
इस तरह सुधारें एयर क्वालिटी
- कार्यस्थल को साफ करने के लिए पर्याप्त वेंटिलेशन जरूरी है।
- साफ-सफाई के लिए पर्यावरण अनुकूल उत्पादों का ही प्रयोग करें।
- इनडोर प्लांट ज्यादा मात्रा में लगाएं।
- एचवीएसी फिल्टर को नियमित रूप से बदलना और साफ करना जरूरी है।
Published on:
28 Dec 2023 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
