
Zootopia 2 Teaser Credit: IANS
Zootopia 2 Movie Release Date: 'जूटोपिया 2' के मेकर्स ने एक नया टीज़र जारी किया है, जिसमें एक बार फिर जूडी हॉप्स और निक वाइल्ड, जांचकर्ताओं (Investigators) की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
टीज़र में दर्शकों को पुराने पसंदीदा और कुछ नए किरदारों की झलक मिलती है। जूडी हॉप्स (जिसे आवाज दी है जिनीफर गुडविन ने) और निक वाइल्ड (जिनकी आवाज हैं जेसन बेटमैन) इस बार भी एक रोमांचक मिशन पर हैं। इस कहानी में एक नया रहस्यमय किरदार जुड़ता है, पिट वाइपर गैरी डी स्नेक, जिसकी आवाज दी है के हुई क्वान ने। ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह नई टीम मिलकर एक रहस्य की गुत्थी सुलझाने निकलती है, जिससे फिल्म की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
28 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली 'जूटोपिया 2' में जूडी और निक एक बार फिर एक बड़े रहस्य की जटिल गुत्थी को सुलझाने निकलते हैं। कहानी तब रोमांचक मोड़ लेती है, जब गैरी डी स्नेक नाम का रहस्यमय पिट वाइपर जूटोपिया में कदम रखता है और पूरे शहर को उलट-पुलट कर देता है। इस मिशन में जूडी और निक को शहर की अनजान और छिपी हुई जगहों से होकर गुजरना होगा, जहां उनकी पार्टनरशिप को नए सिरे से कसौटी पर परखा जाएगा।
फिल्म के निर्देशक और डिज्नी एनिमेशन के मुख्य रचनात्मक अधिकारी जेरेड बुश ने इसकी पटकथा भी लिखी है। उनके मुताबिक, इस बार फिल्म में दर्शकों के लिए एक और भी विशाल और रोमांचक दुनिया तैयार की गई है, जो पहले से कहीं ज्यादा हैरान करने वाली होगी।
बुश ने कहा, "हम जूटोपिया के बड़े और शानदार एनिमल मेट्रोपोलिस में एक बार फिर सभी का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं और दर्शकों को शहर के उन हिस्सों की एक मजेदार और रोमांचक सैर पर ले जाने के लिए भी उत्सुक हैं, जहां हम पहले कभी नहीं गए हैं।"
चाहे वह दलदल में रहने वाले अर्ध-जलीय स्तनधारी हों, विशाल रेगिस्तानी टीले हों, या और भी रहस्य हों, हमारे नायक जूडी और निक बहुत सारे नए दोस्तों से मिलेंगे और दुनिया, अपने बारे में और शहर में आने वाले नए सांप के बारे में और भी ज्यादा जानेंगे।"
निर्देशक बायरन हॉवर्ड ने कहा कि ट्रेलर में जूटोपिया के फेमस लेमिंग टेक्नो ग्रुप, लेमीन्स का मूल गीत 'जूटू' शामिल है।
ऑस्कर विजेता जेरेड बुश और बायरन हॉवर्ड (निर्देशक) और यवेट मेरिनो (निर्माता) की टीम के साथ, "जूटोपिया 2" में फॉर्च्यून फेमस्टर, क्विंटा ब्रूनसन और शकीरा की आवाज भी हैं, जिनमें शकीरा गजेल के रूप में वापस लौट रही हैं।
वॉल्ट डिज्नी स्टूडियोज इंडिया भारत में 28 नवंबर को "ज़ूटोपिया 2" रिलीज करेगा।
सोर्स: आईएएनएस
Published on:
21 May 2025 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
