30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

99 साल की फेमस एक्ट्रेस का निधन, ‘द हनीमूनर्स’ से पूरी दुनिया में कमाया था नाम

'द हनीमूनर्स' में ट्रिक्सी नॉर्टन की भूमिका के लिए मशहूर अभिनेत्री जॉयस रैंडोल्फ का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jan 15, 2024

joyce_randolph_death.jpg

प्रिय अभिनेत्री जॉयस रैंडोल्फ, जिन्हें क्लासिक सिटकॉम द हनीमूनर्स में स्ट्रांग ट्रिक्सी नॉर्टन के रूप में उनके रोल के लिए जाना जाता है। जिनका जॉयस रैंडोल्फ का 99 वर्ष की आयु में मैनहट्टन में निधन हो गया।


रैंडोल्फ का करियर दशकों तक चला, लेकिन 'द हनीमूनर्स' में जैकी ग्लीसन और आर्ट कार्नी के साथ उनकी केमिस्ट्री ने कॉमेडी इतिहास में उनकी जगह पक्की कर दी थी। ग्लीसन की ऑन-द-एयर रिपर्टरी कंपनी के सदस्य के रूप में पांच साल बिताए। रैंडोल्फ ने पूरी तरह से परिवार पर ध्यान देने का फैसला किया। 1955 में रैंडोल्फ ने व्यवसायी रिचर्ड लिंकन चार्ल्स से शादी की थी। हालांकि पति की 1997 में 74 वर्ष की आयु में ही मृत्यु हो गई जिसके बाद से अभिनेत्री अपने बेटे के साथ रह रहीं थी।


'द हनीमूनर्स' को अब तक की सबसे अच्छी कॉमेडी सिटकॉम में से एक माना जाता है। अजीब बात यह है कि इसके केवल 39 एपिसोड शूट किए, फिर भी यह आज भी काफी पॉपुलर चल रहा है।



यह भी पढ़ें: 'अनुपमा' ने दिखाया सलमान खान को ठेंगा, इस मामले में फीका पड़ा भाईजान का शो