1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tom Cruise New Girlfriend: टॉम क्रूज 25 साल छोटी रशियन को कर रहे डेट

Tom Cruise New Girlfriend: हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम क्रूज को फिर से प्यार हो गया है। जी हां, टॉम इस समय अपनी उम्र से 25 साल छोटी रूसी सोशलाइट एल्सिना खैरोवा (Elsina Khayrov) को डेट कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Feb 15, 2024

_tom_cruise_and_his_new_girlfriend_elsina_khayrova

टॉम क्रूज और उनकी नई गर्लफ्रेंड एल्सिना खैरोवा

Tom Cruise New Girlfriend: टॉम क्रूज को 61 साल की उम्र में एक बार फिर प्यार हो गया है। वह 36 साल की एल्सिना खैरोवा को डेट कर रहे हैं। दोनों की रोमांस की अफवाहें सबसे पहली बार 2023 के आखिर में शुरू हुईं, जब वह लंदन के मेफेयर जिले में एक पार्टी में साथ दिखे थे। लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है।


मूल रूप से रूस की रहने वाली एल्सिना खैरोवा लंदन में रहती हैं। वह रूसी सैन्य पुलिस के सदस्य रिनैट खैरोवा की बेटी हैं और मॉडलिंग करती हैं। एल्सिना की बिजनेस टाइकून दिमित्री त्सेतकोव (Dmitry Tsetkov) से शादी हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं। लेकिन 2022 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे।

हॉलीवुड की ताजा खबरें


टॉम फिलहाल लंदन में एल्सिना के शानदार नाइट्सब्रिज अपार्टमेंट में ही रह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, टॉम और एल्सिना पिछले कुछ हफ्तों में काफी करीब आ गए हैं, लेकिन फिलहाल दोनों एक साथ फोटो खिंचवाने से हिचकिचाते हैं क्योंकि वह अपने रिश्ते को पर्सनल रखना चाहते हैं।


टॉम क्रूज की पहले तीन शादियां हो चुकी हैं। वह 1987 से 1990 तक मिमी रोजर्स के साथ, 1990 से 2001 तक निकोल किडमैन के साथ और 2006 और 2012 तक केटी होम्स के साथ शादी में रहें। इनसे टॉम के तीन बच्चे भी हुए।


टॉम क्रूज और उनकी दूसरी पत्नी किडमैन के दो बच्चे हुए थे। उन्होंने 1992 और 1995 में बेटी इसाबेला और बेटे कॉनर को गोद लिया था। इसके बाद 2006 में टॉम की तीसरी पत्नी होम्स ने बेटी सूरी को जन्म दिया। फिलहाल टॉम की सबसे बड़ी बेटी इसाबेला और बेटा कॉनर अपने पापा के इस नए रिश्ते के समर्थन में हैं और अपने पापा को दोबारा प्यार पाते हुए देखकर खुश हैं।