22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मच्छर क्या आपको ज्यादा काटते हैं? जानिए 5 वजह और इनके डंक से निजात पाने के घरेलू नुस्खे

क्या आपको अपने साथ बैठे लोगों से ज्यादा मच्छर काटते हैं? अगर हां तो इसके पीछे पांच वजह जिम्मेदार होती हैं। साथ ही मच्छरों के हमले से बचने के लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं, चलिए जानें।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Mar 24, 2022

5_reasons_why_mosquitoes_bite_more.jpg

मच्छर क्या आपको काटते हैं ज्यादा? जानिए से 5 वजह और बचाव के चमत्कारिक नुस्खे

गर्मी के आते ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है। शाम होते ही मच्छरों की फौज अगर आप पर ज्यादा हमला करती है तो इसके पीछे एक नहीं, कई कारण जिम्मेदार होते हैं। मच्छरों के काटने की वजह जानने के साथ आपको इस खबर में वो चमत्कारिक घरेलू उपाय भी बताएंगे, जिससे आप मच्छरों के हमले से बच सकें।

इन कारणों से मच्छर का अटैक होता है आप पर ज्यादा

मेटाबॉलिक रेट- अगर आपके पास से कार्बन डाईऑक्साइड छूटती मच्छरों को ज्यादा पता चलती है तो वह आपके प्रति आकर्षित होंगे। कार्बन डाईऑक्साइड की गंध मच्छर काटने का सबसे बड़ा कारण है। मादा मच्छर अपने 'सेंसिंग ऑर्गेन्स' से कार्बन डाइऑक्साइड गंध को पहचान लेती हैं और हमला करने पहुंच जाती है। बता दें कि प्रेग्नेंसी में महिलाएं सामान्य इंसान की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा कार्बन डाईऑक्साइड रिलीज करती है। इस वजह से मच्छर उन्हें ज्यादा काटते हैं।

स्किन बैक्टीरिया- मच्छर कुछ खास तरह के बैक्टिरिया से ज्यादा आकर्षित होते हैं। स्किन पर कई बैक्टिरिया होते हैं, अगर आपके स्किन पर वही बैक्टिरिया हैं, जिसकी महक मच्छराें को भाती है तो तय है कि आपको मच्छर जयादा काटेंगे।

ब्लड टाइप- ये भी साइंटेफिकली प्रूव है कि जिनका ब्लड ग्रुप ओ और ए होता हैं, उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं। सबसे ज्यादा मच्छर ओ और फिर ए ब्लड ग्रुप की ओर आकर्षित होते हैं।

पसीने की महक- कुछ लोगों के पसीने में क्लोराइड 2-मेथिलफिनोल (ओ-cresol), 4 मेथिलफिनोल (पी cresol), तथा यूरिया की थोडी सी मात्रा होती है। जिन लोगों के पसीने में मेथलाफलोन की मात्रा अधिक होती उन्हें मच्छर जयादा काटते हैं।

पुरुषों को ज्यादा काटते हैं -कुछ स्टडीज बताती हैं कि महिलाओं की तुलना में मादा मच्छर पुरुषों के पीसने की ओर आकर्षित होती है।

इन घरेलू उपाय से मच्छरों को भगाएं

देसी तरीका- नींबू पर लौंग खोंस दें और इसे कमरे में एक कोने में रख दें। मच्छर इस महक से अंदर घुसेंगे ही नहीं। मच्छर लौंग और खट्टी चीजों की गंध बर्दाश्त नहीं कर पाते।
साबुन के पानी के घोल का इस्तेमाल- साबुन के पानी का घोल बनाकर एक कोने में रख दें। मच्छर पानी की ओर आकर्षित होंगे तो वे साबुन के पानी पर बैठेंगे और बुलबुले में फंसकर मर जाएंगे।
मच्छरों को भगाने वाले पौधे लगाएं- घर के अंदर मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए पौधे लगाएं जिनकी महक मच्छर बर्दाश्त नहीं कर पाते। जैसे- मैरीगोल्ड, तुलसी, लेमनग्रास, सिट्रोनेला, टकसाल और कैटनीप।
कपूर जलाएं- घर में शाम के समय अगर आप कपूर और लौंग को जलाएंगे तो इससे मच्छर पास भी नहीं फटकेंगे और कोने-कोने से निकल कर भागेंगे।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गई हैं। इनमें से किसी भी सलाह पर अमल करने या किसी तरीके को अपनाने का फैसला आपका व्यक्तिगत निर्णय होगा। किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।)

बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल