दांत साफ करने को लेकर आयुर्वेंद में दंतधावन विधि प्रचलित है। इससे जुड़े और कुछ फैक्ट्स पर यहां बात की जा रही है-
दांत साफ करने को लेकर आयुर्वेंद में दंतधावन विधि प्रचलित है। इससे जुड़े और कुछ फैक्ट्स पर यहां बात की जा रही है-
क्या हैं कारण : सुबह का समय कफ प्रधान होता है, क्योंकि रात में मुंह में कफ जमा हो जाता है। ऐसे में स्वाद में कड़वे, तीखे व कसैले रस वाली दातुन की सलाह दी जाती है।
और भी फायदे : पेस्ट के झाग पेट में चले जाएं तो दिक्कत हो सकती है, लेकिन दातुन के रस से आंतों की सफाई होती है। यह खून को साफ व त्वचा रोगों से बचाव करता है।
किसका : नीम, बबूल, अर्क, न्यग्रोध, खदिर, करज्ज आदि पेड़ों की छोटी टहनियां प्रयुक्त की जाती है।
क्यों टूथपेस्ट से बेहतर है दातुन : टूथपेस्ट्स में मौजूद नमक व केमिकल मसूड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। दातुन में ऐसी दिक्कत नहीं होती।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।