
benefits of onion for kidney stone also know other benefits
नई दिल्ली। पथरी की समस्या आजकल एक आम समस्या है क्योंकि आजकल कि लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि पथरी होना एक आम बात है। आपको बताते चलें कि बॉडी में यदि प्रोटीन, सोडियम या शुगर की कमी आ जाए तो इससे पथरी बन सकती है। वहीं पानी का भरपूर मात्रा में न सेवन करना भी पथरी बनने का एक मुख्य कारण है। आपको पथरी की प्रॉब्लम को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये समस्या धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जाती है। वहीं शरीर में दिक्क्त आने के साथ-साथ दर्द की समस्या भी दो गुना हो जाती है। पथरी के लक्षणों की बात करें तो इसमें आपको बार-बार उलटी जैसा महसूस हो सकता है, वहीं पेट में दर्द होना भी इसका एक कारण है।
तो चलिए जानते हैं कि प्याज के रस कैसे आपकी मदद कर सकता है वहीं इस रस के सेवन से और कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।
जानिए प्याज के रस से होने वाले और फायदों के बारे में-
-सर्दी-जुकाम की समस्या होती है दूर
सर्दी-जुकाम की यदि आपको समस्या रहती है तो ऐसे में प्याज के रस का सेवन आपको फायदा पंहुचा सकता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से सर्दी और जुकाम के जैसी समस्या दूर हो जाती है। प्याज एक प्रकार से औषिधि के रूप में काम करती है। जो सेहत से अनेकों प्रकार की समस्या को दूर करने का काम करती है। आप अपनी डाइट में प्याज को तो शामिल करें वहीं इसके रस का सेवन भी जरूर करें।
-जोड़ों के दर्द को दूर करने में करता है मदद
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके कि जोड़ों में दर्द बना ही रहता है। जोड़ों में दर्द होने का एक बड़ा कारण गठिया भी हो सकता है। इसके रस का तो सेवन करें ही, वहीं साथ ही साथ इसके रस में बराबर की मात्रा में सरसों के तेल को मिलाकर मालिश भी कर सकते हैं। ये दर्द को कम करने में आपकी काफी हद तक मदद करेगा।
-पाचन तंत्र को मजबूत करने के लिए
कच्चे प्याज के सेवन से आपके पाचन तंत्र को मजबूत होने में काफी मदद मिलती है। प्याज का रस अनेकों प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो बॉडी को तंदुरस्त रखने में सहायता करता है। यदि आप अपने पाचन तंत्र को मजबूत बनाना चाहते हैं तो ऐसे में प्याज की रस को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। ये पाचन तंत्र को भी मजबूत करेगा वहीं साथ ही साथ शरीर से अनेकों बीमारियां भी दूर रहेंगी।
Published on:
11 Nov 2021 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
