26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेहरे पर ऐसे लगाएं कपूर , मिलेंगे चौंकाने वाले नतीजे

सर्दियों से कपूर का इस्तेमाल स्किन संबंधी परेशानियों को दूर किया जाता रहा है, इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्किन में फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन होने से रोकते हैं, इससे त्वचा को ठंडक भी मिलती है। आइए जानते हैं कपूर को फेस पर कैसे लगा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Jan 29, 2024

kapoor_1.jpg

सर्दियों से कपूर का इस्तेमाल स्किन संबंधी परेशानियों को दूर किया जाता रहा है, इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्किन में फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन होने से रोकते हैं, इससे त्वचा को ठंडक भी मिलती है। आइए जानते हैं कपूर को फेस पर कैसे लगा सकते हैं।

नारियल तेल के साथ

नारियल तेल के साथ:यदि आपके शरीर में खुजली चल रही हो या फिर किसी तरह का स्किन इंफेक्शन हो गया हो, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। नारियल तेल के साथ कपूर लगाने से इसके गुण और भी बढ़ जाते हैं। इससे खुजली में भी राहत मिलती है। शरीर के किसी हिस्से में खरोंच, घाव या जलने पर कपूर को पानी में घोलकर प्रभावित स्थान पर लगाएं। यह जलन को कम कर ठंडक पहुंचाता है।

सर्दी-जुकाम में राहत:

सर्दी-जुकाम में राहत:सर्दी-जुकाम व फेफड़े संबंधी रोगों में कपूर सूंघने से फायदा होता है। इससे बंद नाक खुल जाती है। फटी एड़ियों के उपचार के लिए भी कपूर बेहतरीन दवा है। गुनगुने पानी में कपूर मिलाकर 15 से 20 मिनट तक पैर सेंकने से फटी एडिय़ों की समस्या मेंं आराम मिलता है। त्वचा पर लाल चकत्ते से राहत के लिए कपूर को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और प्रभावित हिस्से पर लगाएं।

camphor-tablet.jpg

रूसी जड़ से होगी खत्म:बालों के झडऩे पर कपूर के तेल को नारियल तेल में मिलाकर लगाना चाहिए। इससे न सिर्फ बालों का छड़ना कम होता है, बल्कि बाल शायनी भी होते है। वे नेचुलर रूप से सुंदर दिखाई तो हैं।

kapoor

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य