31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर जमकर पी ली है भांग तो नशा उतारने के लिए अपनाएं ये तरीके

अगर होली के मजे में आपके घर में किसी ने कुछ ज्यादा ही भांग पी ली है, तो उसका नशा उतारने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आपको इतना करना है कि 30 ग्राम इमली को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें और फिर इमली को...

2 min read
Google source verification
how to reduce bhang hangover, home remedies to get rid of bhang hangover, natural home remedies, भांग का नशा उतारने के लिए, holi bhang goli, bhang thandai,

होली पर जमकर पी ली है भांग तो नशा उतारने के लिए अपनाएं ये तरीके

होली के दिन लगभग सभी लोग मस्ती, उल्लास में झूमते हुए और खाते-पीते नजर आते हैं। इस दिन तरह-तरह के पकवान जैसे गुंझिया, पापड़, मिठाई और ठंडाई आदि बनाई जाती है। लेकिन कुछ लोग ठंडाई में भांग मिलाकर भी पीते हैं। होली के दिन भांग पीने की परंपरा बहुत पुरानी है। हालांकि थोड़ी बहुत भांग पीना चल जाता है, लेकिन कुछ लोगों को जब तक पूरी भांग न चढ़ जाए वे पीना नहीं छोड़ते। और फिर नशे में धुत होकर पड़े रहते हैं। इसलिए भांग पीने से होने वाले नशे को उतारने के लिए ये कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं...

1. नारियल पानी
भांग पी लेने से व्यक्ति का गला सूखने लगता है और उसे डिहाइड्रेशन हो जाता है। ऐसे में नशा उतारने के लिए शरीर को हाइड्रेड करने आवश्यक हो जाता है। इसलिए भांग के नशे को कम करने के लिए व्यक्ति को नारियल पानी पिलाएं।

2. अदरक का रस
अगर आपके घर में किसी को भांग का नशा चढ़ गया है तो ऐसी हालत में उसे थोड़ा स अदरक का रस एक कप पानी में मिलाकर पिला दें। इसके अलावा मुंह में अदरक का टुकड़ा रखने से भी नशा कम करने में मदद मिलती है।

3. खट्टी चीजें
भांग का नशा उतारने के लिए खट्टी चीजों का सेवन भी बहुत कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप दही या इससे बनी चीजें, इमली का पानी, नींबू पानी आदि का सेवन कर सकते हैं।

4. अरहर की दाल
अरहर की कच्ची दाल को पीसकर और इसे पानी के साथ पीने से भी भांग का नशा कम होने लगता हैं।

5.घी
भांग के नशे में धुत व्यक्ति को यदि खूब सारा घी पिलाया जाए तो भी नशा उतारा जा सकता है।

6. इमली और गुड़
अगर होली के मजे में आपके घर में किसी ने कुछ ज्यादा ही भांग पी ली है, तो उसका नशा उतारने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आपको इतना करना है कि 30 ग्राम इमली को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें और फिर इमली को ठीक से मथकर उसका पानी निकाल लें। अब इस छाने हुए इमली के पानी में थोड़ा स गुड़ मिलाकर उस व्यक्ति को पिला दें।

(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

यह भी पढ़ें: पीरियड्स से जुड़ी हर परेशानी होगी दूर, डाइट में शामिल करें ये चीजें


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल