
स्किन एलर्जी पर तुरंत असर दिखाएंगे ये नुस्खे, जानिए लाल चकत्ते और खुजली से कैसे पाएं छुटकारा
मौसम में बदलाव आते ही बहुत से लोगों को कई त्वचा समस्याएं होने लग जाती हैं। जिनमें से स्किन एलर्जी काफी आम है। इससे उनकी त्वचा पर रैशेज और खुजली हो सकती है। इसलिए अगर आपको भी यह समस्या परेशान कर रही है तो कुछ घरेलू प्राकृतिक उपायों द्वारा इससे आराम पाया जा सकता है...
1. एप्पल साइडर विनेगर
एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छा माना गया है। साथ ही स्किन एलर्जी से होने वाली खुजली या रैशेज की समस्या में भी सेब का सिरका लगाने के फायदे देखे जा सकते हैं। इसके लिए आप सेब के सिरके को थोड़े से पानी में मिलाकर इसी रुई की मदद से प्रभावित त्वचा पर लगा लें। और 10-15 मिनट बाद सादा पानी से धो लें।
2. नीम
वर्षों से त्वचा समस्याओं में राहत पहुंचाने के लिए नीम का इस्तेमाल होता आया है। आयुर्वेद में भी नीम को एक ऐसी जड़ी-बूटी माना गया है जो कील मुंहासे, खुजली, इंफेक्शन आदि समस्याओं में राहत पहुंचा सकती है। नीम की पत्तियों में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। स्किन एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए आप नीम की पत्तियों को अच्छी तरह पीस लें और फिर तैयार पेस्ट को प्रभावित त्वचा पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादा पानी से साफ कर लें।
3. बेकिंग सोडा
स्किन एलर्जी की समस्या में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेकिंग सोडा और आवश्यकतानुसार पानी डालें जिससे एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए। अब इस पेस्ट को प्रभावित त्वचा पर लगाकर करीबन 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादा पानी से अपनी त्वचा को साफ कर लें और मुलायम तौलिए से पोंछ लें।
4. एलोवेरा जैल
एलोवेरा जैल स्किन एलर्जी से आराम दिलाने के साथ ही त्वचा को ठंडक भी पहुंचाता है। इसके लिए आप ताजा एलोवेरा की पत्तियों से जैल निकाल कर अपनी पूरी स्क्रीन पर अच्छी तरह लगा लें। इसे आधे घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें। फिर सादा पानी से धो लें। आप इस उपाय को रोजाना 2-3 बार कर सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
Updated on:
17 Mar 2022 03:55 pm
Published on:
17 Mar 2022 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
