
इन दिनों हर्बल टी के कई फायदे सामने आ रहे हैं, लोग हर्बल टी के प्रति पहले से ज्यादा अवेयर हुए हैं। ऐसी ही एक चाय है मुल्लेन टी। यह अपनी सुगंध के साथ-साथ स्वाद के लिए भी जानी जाती है। आइए जानते हैं मुल्लेन टी के बारे में। हालांकि यह टी यूरोप में ज्यादा पाई जाती है, लेकिन इस चाय का उपयोग स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता आ रहा है। इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण इसे बेहद खास बनाते हैं।

यदि आप कैफिन की मात्रा को कम करना चाहते हैं, तो इस तरह की हर्बल चाय का सेवन कर सकते हैं। यह एक तरह की हेल्दी चाय है। यदि नियमित रूप से इसे पीते हैं, तो शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं।

इससे सांस संबंधी परेशानियों में आराम मिलता है। अस्थमा के मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। इसका उपयोग अन्य श्वसन समस्याओं जैसे ब्रोंकाइटिस, टॉन्सिलिस, निमोनिया और अन्य समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जाता है।

चाय में एंटी-बैक्टीरियल गुण होने के चलते यह बैक्टीरियल संक्रमण के खतरे को कम करती है। इसके नियमित सेवन से वातावरण में फैले वायरस को शरीर को प्रोटेक्शन मिलता है।