scriptHome Remedies for Abscess: अगर आप फोड़े-फुंसियों से परेशान हैं तो तुरंत अपनाएं घरेलू उपाय | home remedies for abscess | Patrika News
स्वास्थ्य

Home Remedies for Abscess: अगर आप फोड़े-फुंसियों से परेशान हैं तो तुरंत अपनाएं घरेलू उपाय

Home Remedies for Abscess: थोड़े भी दाग-धब्बे तनाव का कारण बन जाते हैं। प्रदूषण संक्रमण के कारण शरीर पर फोड़े फुंसी हो जाते हैं और कई बार दर्द, जलन और खुजली भी होती है।
 

नई दिल्लीOct 13, 2021 / 02:58 pm

Roshni Jaiswal

abscess.jpg
नई दिल्ली। Home Remedies for Abscess: फोड़े-फुंसी बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होता है। बैक्टीरिया जब शरीर के अंदर जाता है तो इम्यून सिस्टम संक्रमण से लड़ने वाली सफेद रक्त कोशिकाओं को प्रभावित क्षेत्र में भेजती है। जैसे ही सफेद रक्त कोशिकाएं बैक्टीरिया पर हमला करती है उसके आसपास के ऊतक नष्ट हो जाते हैं। इससे वहां खाली जगह बन जाती है और पस से भर जाती है।
फोड़े बैक्टीरिया के संक्रमण, जलन, चोट, एलर्जी और यहां तक कि कुछ दवाओं के कारण भी हो सकते हैं। ये काफी दर्द भरे होते हैं। फोड़े-फुंसियों का इलाज जितना जल्दी कर लिया जाए उतना ही बेहतर होता है। यदि आप भी फोड़े-फुंसियों के कारण अक्सर परेशान रहते हैं तो जानिए घरेलू उपाय के बारे में।

फोड़े-फुंसियों के लिए घरेलू उपाय

Home / Health / Home Remedies for Abscess: अगर आप फोड़े-फुंसियों से परेशान हैं तो तुरंत अपनाएं घरेलू उपाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो