
Treat Infected Navel Piercing
नई दिल्ली। Treat Infected Navel Piercing: नाक-कान छिदवाने का चलन तो हमेशा से चलता आ रहा है। लेकिन आजकल फैशन के चलते लोग नाभि, भौंहों और होठों पर भी पियर्सिंग करवाने लगे हैं। विशेषकर युवतियों में नाभि पियर्सिंग काफी लोकप्रिय हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अन्य जगहों की तुलना में नाभि में पियर्सिंग करवाने पर इसे सही होने में तुलनात्मक रूप से अधिक समय लगता है। साथ ही सही ढंग से पियर्सिंग ना करवाने या ध्यान ना देने पर संक्रमण भी हो सकता है। नाभि में पियर्सिंग कराने के बाद 1-2 दिनों तक ठीक रहता है तो सही है, परंतु यदि उस भाग में लालिमा या बदबूदार, हरा, पीला मवाद आने लगे तो इस समस्या से निम्न घरेलू उपायों द्वारा बचा जा सकता है...
Published on:
17 Nov 2021 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
