12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

How to Cure Baby Constipation: : बच्चों के कब्जीयत की समस्या का ऐसे करे अंत

छोटे बच्चे हों या बड़े बच्चों, कोई भी कब्ज से परेशान हो सकता है। सच यह है कि वयस्क लोग जब कब्ज से परेशान होते हैं तो अपनी समस्या के बारे में दूसरे लोगों को बता पाते हैं लेकिन जब बच्चों को कब्ज की समस्या होती है तो वे किसी को बता नहीं पाते। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप बच्चो को कब्ज की समस्या से निजात दिला सकते हो।

less than 1 minute read
Google source verification
बच्चों के कब्जीयत की समस्या का ऐसे करे अंत

home remedies for baby constipation

नई दिल्ली। जब बच्चों की आंतों में तरल पदार्थों के अवशोषण में अत्यधिक समय लगने लगता है तो इससे सूखा और कठोर मल अधिक जमा होने लगता है। इसकी वजह से बच्चों को मल त्यागने में कठिनाई होती है। बच्चों का मल सूखा और कम मात्रा में निकलता है। बच्चों को घण्टों शौचालय में बैठे रहने के बाद मल त्याग होता है। जहाँ आमतौर पर बच्चे कई दिनों तक मल त्याग नहीं कर पाते। क्या आप जानते हैं कि बच्चों में कब्ज की समस्या को आप घरेलू उपाय द्वारा ही ठीक कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में आपको इसी विषय में पूरी जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़े- क्यों जरुरी है अर्ली प्रेगनेंसी टेस्ट

कारण

1. जब छोटे बच्चों को माता के दूध अर्थात् स्तनपान के साथ जब ऊपर के दूध का सेवन करवाया जाता है।

2. दूध के साथ जब बच्चों को सूखे अन्न का सेवन करवाया जाता है।

3. जब बच्चा किसी अन्य रोग से ग्रसित हो जाता है और उसका खाना-पीना बन्द हो जाता है।


उपाय
शहद
सुबह खाली पेट एक ग्लास गरम पानी में दो चम्मच शहद मिलाएं। बच्चों को इसका सेवन करवाएं। इससे कब्ज दूर होती है।
सुबह जब आपके बच्चे का पेट खाली हो तो आप उसे एक ग्लास दूध में 1-2 चम्मच शहद और चीनी डालकर पिला सकते हैं।


अंजीर
एक ग्लास दूध में थोड़ी अंजीर उबाल लें और सोने से पहले अपने बच्चे को पिलाएँ।

यह भी पढ़े-बॉडी को डिटॉक्स करते हैं ये ड्रिंक्स


हल्दी
एक ग्लास गरम दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पिला दें।


बादाम
रात को सोने से पहले गुनगुने दूध में 1 चम्मच बादाम का तेल डालकर अपने बच्चे को पिलाएं। 15-20 दिन लगातार इस उपाय को करने से पुरानी कब्ज ठीक हो जाती है।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल