22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किचन में कॉकरोच और कीड़ों से बचने के आसान उपाय

रसोई में आमतौर पर कीड़े-मकोड़े देखे जा सकते हैं, ये बर्तन में, बरतनों के आस-पास, रसोई में खाने के ऊपर घूमते हुए देखे जा सकते हैं। कॉकरोच और कीड़ों कि पनपने कि जगह अधिकतर स्टोर रूम ही होती है। ऐसे में आपको ये जानना चाहिए कि इन बीमारी के घर को रसोई से दूर कैसे किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
किचन में कॉकरोच और कीड़ों से बचने के आसान उपाय

Home Remedies for Cockroaches and Bugs in the Kitchen

नई दिल्ली। आप भी देखते होंगें कि घर के अन्य स्थानों के अपेक्षा ये कीड़े, कॉकरोच अधिकतर किचन में ही घुमते हुए नजर आते हैं। क्योंकि किचन में आम जगहों कि तुलना में अधिक नमी रहती है। वहीं रसोई में नमी के साथ-साथ कुछ न कुछ खाने को भी आसानी से मिल ही जाता है तो ऐसे में किचन में ये कॉकरोच और कीड़े-मकौड़े अधिक दिख जाते हैं। वहीं ये बर्तन में घूमते हैं जिससे कि कई प्रकार की बीमारियां भी हमें हो सकती हैं।ऐसे में इनसे बचने के लिए हमें कुछ आसान से घरेलू उपायों को अपनाना चाहिए ताकि अन्य जगहों कि तरह हमारी रसोई भी साफ़-सुथरी रहे।

दालचीनी
दालचीनी का सेवन तो आप खाने में मसाले के रूप में करते ही होंगें। ये मसाला खाने में सुगंध लेकर आने का काम करता है। लेकिन क्या आपको पता है कि दालचीनी कॉकरोच और अन्य कीड़ों को भगाने में भी सक्षम होता है। बस आपको करना ये है कि अपने रसोई के चारों और आप ताज़ी पिसी हुई दालचीनी के पाउडर को चारों ओर छिड़क दें। इसकी महक से कीड़े, कॉकरोच, चीटियां किचन से दूर ही रहेंगें। आप ये उपाय करके देख सकते हैं। ये काफी हद तक कारगर साबित होगा।

नीम
नीम के पत्तों से लेकर इसके तेल तक, ये आपके रसोई से कीड़ों को दूर रखने में मदद कर सकता है। रसोई में बस नीम के पत्तियों को रख दें और आप कुछ ही दिन में बदलाव को देख सकते हैं। किचन में कॉकरोच और कीड़ों को पनपने से रोकने के लिए आप गुनगुने पानी में नीम के तेल का छिड़काव भी कर सकते हैं।

खीरे
ये खाने में बेहद स्वादिष्ठ होते हैं वहीं इसके सेवन से शरीर को भी अनेकों लाभ मिलते हैं। पर क्या आपको पता है कि यदि आप इनके टुकड़ों को किचन में रखते हैं तो इससे कीड़े-मकोड़े भाग सकते हैं। कॉकरोच को खीरे की सुगंध नहीं पसंद होती है वे इससे दूर भागते हैं। ऐसे में आप खीरे के छोटे-छोटे टुकड़ों को किचन में रख सकते हैं। ये बेहद ही फायदेमंद साबित होगा। आप वहीं एक से दो दिन में इन छोटे-छोटे खीरे के टुकड़ों को बदल भी सकते हैं।

बोरिक एसिड और चीनी
ये सदियों पुराना उपाय अद्भुत तरीके से काम कर सकता है, बस आप थोड़े से बोरिक एसिड में चीनी मिला लें, फिर इसे उन जगहों पर अच्छे से फैला लें जहां-जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं। बोरिक एसिड कीड़ों को मारने का काम करता है। वहीं आपके रसोई में बहुत ही ज्यादा कॉकरोच या कीड़े हो गए हैं तो ऐसे में उन्हें इस आसान से उपायों की मदद से मार सकते हैं।

बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल