
नई दिल्ली। Home Remedies for Farting: कई बार खानपान और जीवनशैली के कारण पेट में गैस हो जाती है। यह अतिरिक्त वायु मुख और गुदा, दो मार्गों से बाहर निकलती है। मुख द्वारा बाहर निकालने को डकार कहा जाता है वही गुदा मार्ग से निकलने पर पाद, फार्ट अथवा अधोवायु कहा जाता है।
अगर आप गैस को बार-बार पास करने से बचना चाहते हैं तो पेट को साफ रखें। इसके लिए हो सके तो प्रोबायोटिक लें। गैस को पास करने से एक अजीब शांति का एहसास होता है लेकिन सवाल यह है कि इससे बचे कैसे। आइए जानते हैं फार्टिंग से बचने के घरेलू उपाय।
Updated on:
16 Oct 2021 04:45 pm
Published on:
16 Oct 2021 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
