30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hair Care Tips: गर्मियों में बालों की बदबू और गंदगी से छुटकारा दिलाने में काम आएंगे ये घरेलू नुस्खे

Hair Care Tips: गर्मियों के मौसम में उमस होने के कारण बाल गंदे और बदबूदार हो जाते हैं। साथ ही गर्मियों की वजह से बालों में पसीने होने लगते है और तेल की वजह से बालों से बदबू आने लगते है। जिससे बाल और खराब हो जाते हैं।

2 min read
Google source verification
गर्मियों में बालों की बदबू और गंदगी से छुटकारा

Home remedies for hair odor and dirt in summer

Hair Care Tips: गर्मी के मौसम में पसीना आना एक आम बात होता है। लेकिन बालों में पसीना होने से बाल चिपचिपे और गंदे हो जाते है। जिसकी वजह से बालों से बदबू आने लगते है। बालों में पसीने होने के कारण बालों में खुजली और इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है। इसलिए गर्मियों के मौसम में बालों का खासतौर पर ध्यान रखने की जरूरत होती है। गर्मियों की वजह से बालों में जमा पसीना, धूल, मिट्टी और गंदी बहुत परेशान करने लगते हैं। इसलिए इनसे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे भी अपना सकते है, जो बालों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकते है। तो आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खे के बारे में

बालों की बदबू और गंदगी से छुटकारा पाने के पाए

1. नीम
गर्मियों में बालों की बदबू और गंदगी से छुटकारा दिलाने में नीम काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि नीम बालों से बदबू और गंदगी को खत्म करने में बहुत ही असरदार होता हैं। बालों को नीम के पानी से धोने पर पसीने से होने वाली बदबू, खुजली और इंफेक्शन को खत्म किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: पलकों को लंबे और घने बनाने में काम आएंगे, ये घरेलू नुस्खे

2. दही और नींबू
गर्मियों में बालों की बदबू और गंदगी से छुटकारा दिलाने में दही और नींबू काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि दही और नींबू का मिश्रण लगाने से बालों से बदबू और गंदगी दोनो दूर हो जाते है। साथ ही सिर को ठंडक मिलती है और बाल चमकदार होते हैं।

3. टमाटर
गर्मियों में बालों की बदबू और गंदगी से छुटकारा दिलाने में टमाटर काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि टमाटर का अम्लीय गुण स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया मारने के साथ पीएच लेवल को भी संतुलित रखता है। बालों में टमाटर का रस लगाने से बदबू की समस्या दूर हो जाती है।

4. एलोवेरा जेल
गर्मियों में बालों की बदबू और गंदगी से छुटकारा दिलाने में एलोवेरा जेल काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि एलोवेरा जेल बालों की बदबू और गंदगी को दूर करने में बहुत ही असरदार होता है।02:26 PM

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल